"राजनीतिक स्वार्थ के लिए दिल्ली पुलिस, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है", सीपीएम नेता सलीम ने केंद्र को न्यूज़क्लिक पर हुई छापेमारी के लिए ठहराया दोषी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 4, 2023 11:37 AM2023-10-04T11:37:23+5:302023-10-04T11:42:47+5:30

ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के कार्यालय, उससे जुड़े पत्रकारों के आवास पर की गई छापेमारी को लेकर सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने केंद्र की आलोचना की और कहा कि राजनीति स्वार्थ के तहत एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए इस तरह की कार्रवाई कराई जा रही है।

"Delhi Police, ED, CBI are being misused for political gains", CPM leader Salim blames Center for NewsClick raid | "राजनीतिक स्वार्थ के लिए दिल्ली पुलिस, ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है", सीपीएम नेता सलीम ने केंद्र को न्यूज़क्लिक पर हुई छापेमारी के लिए ठहराया दोषी

फाइल फोटो

Next
Highlightsसीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने न्यूज़क्लिक पर की गई छापेमारी की निंदा करते हए केंद्र को घेरा केंद्र सरकार राजनीति स्वार्थ के तहत एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए इस तरह की कार्रवाई कर रही हैभाजपा सरकार ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों, कार्टूनिस्टों के घरों पर हमला किया है

कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम ने ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के कार्यालय, उससे जुड़े पत्रकारों के आवास पर की गई छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार राजनीति स्वार्थ के तहत एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा, "भाजपा सरकार ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों, कार्टूनिस्टों के घरों पर हमला किया है और छापे के नाम पर उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप छीन लिया है। इससे पता चलता है कि राजनीतिक लाभ के लिए दिल्ली पुलिस, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कैसे किया जा रहा है।"

सीपीएम नेता सलीम ने जुबानी हमले में केंद्र और तृणमूल को निशाने पर लेते हुए कहा, "हाईकोर्ट ने तृणमूल नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई को जांच नहीं करने दे रही है क्योंकि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस मिलकर नाटक कर रहे हैं।"

मालूम हो कि बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ सहित अन्य के खिलाफ यूएपीए सहित अन्य धाराओं के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था।

वहीं मामले में न्यूज़क्लिक से संबंधित कुछ पत्रकारों के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी और उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गई थी लेकिन देर शाम सबी पत्रकारों को छोड़ दिया गया। मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि न्यूज़क्लिक दफ्तर में कुल 37 संदिग्धों से पूछताछ की गई है और नौ महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, "स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में आज की गई तलाशी, जब्ती और हिरासत के संबंध में अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। परिसर में कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है और नौ महिला संदिग्धों से उनके ठहरने के स्थानों पर पूछताछ की गई है।”

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने बताया कि न्यूज़क्लिक के दफ्तर, पत्रकारों के आवास से डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

वहीं सुबह में जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की तो न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता और पत्रकार उर्मिलेश को जांच के लिए लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के दफ्तर में लाया गया। उसके बाद दोपहर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के कार्यालय को सील कर दिया।

इससे पहले 17 अगस्त को यूएपीए और 153ए और 120 बी सहित आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले के संबंध में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई थी। वहीं मंगलवार को गिरफ्तार हुए न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Web Title: "Delhi Police, ED, CBI are being misused for political gains", CPM leader Salim blames Center for NewsClick raid

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे