दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता व वरिष्ठ आईपीएस मधुर वर्मा का अरुणाचल प्रदेश तबादला

By भाषा | Published: July 11, 2019 07:43 PM2019-07-11T19:43:42+5:302019-07-11T19:43:42+5:30

गृह मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि वर्मा को उनकी नई तैनाती की जिम्मेदारी संभालने के लिए 11 जुलाई से कार्य मुक्त कर दिया गया है। वर्मा राष्ट्रीय राजधानी के वीआईपी इलाके, नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त थे।

Delhi Police DCP & PRO Madhur Verma has been transferred to Arunachal Pradesh. | दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता व वरिष्ठ आईपीएस मधुर वर्मा का अरुणाचल प्रदेश तबादला

उन चंद अधिकारियों में शामिल हैं जो ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हैं। 

Highlightsउन पर हाल में एक यातायात निरीक्षक को ‘थप्पड़ मारने व अपशब्द’ कहने के आरोप लगे थे। इस निरीक्षक ने गलत दिशा में चल रही वर्मा की निजी गाड़ी को रोक लिया था।यातायात पुलिस अधिकारी ने पुलिस आयुक्त को इसकी शिकायत की थी व मामले में जांच के आदेश दिए गए थे।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मधुर वर्मा का अरुणाचल प्रदेश तबादला कर दिया गया है। वह ट्विटर पर दिल्ली पुलिस की पहचान थे।

गृह मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि वर्मा को उनकी नई तैनाती की जिम्मेदारी संभालने के लिए 11 जुलाई से कार्य मुक्त कर दिया गया है। वर्मा राष्ट्रीय राजधानी के वीआईपी इलाके, नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त थे।

उन पर हाल में एक यातायात निरीक्षक को ‘थप्पड़ मारने व अपशब्द’ कहने के आरोप लगे थे। इस निरीक्षक ने गलत दिशा में चल रही वर्मा की निजी गाड़ी को रोक लिया था, जिसे एक कांस्टेबल चला रहा था।

यातायात पुलिस अधिकारी ने पुलिस आयुक्त को इसकी शिकायत की थी व मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। वर्मा ने आरोपों से इनकार किया था। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2005 बैच के अधिकारी वर्मा उत्तर दिल्ली और अपराध शाखा में भी पुलिस उपायुक्त रहे हैं।

वर्मा ने 2014 में उबर कैब चालक द्वारा गुड़गांव की कंपनी में काम करने वाली महिला से कथित बलात्कार का सनसनीखेज मामला सुलझाने में भी भूमिका निभाई थी। वह ट्विटर पर दिल्ली पुलिस की पहचान थे और उन चंद अधिकारियों में शामिल हैं जो ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हैं। 

Web Title: Delhi Police DCP & PRO Madhur Verma has been transferred to Arunachal Pradesh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे