दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौतः सीएम केजरीवाल ने कहा- उनकी शहादत को नमन, परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

By रामदीप मिश्रा | Published: May 7, 2020 12:25 PM2020-05-07T12:25:10+5:302020-05-07T12:25:10+5:30

हरियाणा के सोनीपत का रहने वाले कांस्टेबल अमित उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात थे। वह मंगलवार को बीमार पड़ गए और उनकी दीप चंद बंदी अस्पताल में जांच की गई, जहां उन्हें दवाइयां दी गईं।

Delhi Police Constable amit died from Corona, CM Arvind Kejriwal anounced Rs 1 crore sammann rashi | दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौतः सीएम केजरीवाल ने कहा- उनकी शहादत को नमन, परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौतः सीएम केजरीवाल ने कहा- उनकी शहादत को नमन, परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद के परिजन को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल अमित की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमारे परिवार के एक सदस्य अमित ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। हम इस महान योद्धा को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद के परिजन को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया। 

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद करोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।'  

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ।  COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। वह एक महान योद्धा थे, जिन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के पुलिसकर्मी गौरव दिलाया।'

बीते दिन अधिकारियों ने बताया था कि कांस्टेबल का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक दिल्ली पुलिस के 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से कई ने उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी शुरू कर दी है। 


दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कांस्टेबल की मौत पर दुख जताया और मृतक के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने ट्वीट किया,"पीएस भारत नगर के कांस्टेबल अमित कुमार के आकस्मिक निधन से पुलिस बिरादरी दुखी है। हम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।" 

हरियाणा के सोनीपत का रहने वाले कांस्टेबल अमित उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात थे। वह मंगलवार को बीमार पड़ गए और उनकी दीप चंद बंदी अस्पताल में जांच की गई, जहां उन्हें दवाइयां दी गईं। मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो उसे फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया गया। उनके परिवार में पत्नी और तीन साल का एक बेटा है। 

Web Title: Delhi Police Constable amit died from Corona, CM Arvind Kejriwal anounced Rs 1 crore sammann rashi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे