दिल्ली पुलिस के जवान ने निभाया इंसानियत का धर्म, लोगों के दाह संस्कार में कर रहे हैं मदद

By दीप्ती कुमारी | Published: May 18, 2021 03:02 PM2021-05-18T15:02:51+5:302021-05-18T15:02:51+5:30

दिल्ली पुलिस के एएसआई ने राकेश कुमार ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए 13 अप्रैल से अभी तक 50 लोगों को मुखाग्नि दी है और 1100 लोगों का अंतिम संस्कार किया है । इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी भी टाल दी है ।

delhi police asi rakesh kumar has helped in last rites of dead bodies during covid19 | दिल्ली पुलिस के जवान ने निभाया इंसानियत का धर्म, लोगों के दाह संस्कार में कर रहे हैं मदद

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदिल्ली एएसआई राकेश कुमार13 अप्रैल से लोगों के अंतिम संस्कार में कर रहे हैं मदद13 अप्रैल से 50 शवों को दी आग और 1100 शवों को किया अंतिम संस्कारलोगों की मदद करने के लिए राकेश ने अपनी बेटी की शादी भी टाल दी

दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से प्रतिदिन हजारों लोगों की जान जा रही है । वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं । ऐसे में जब पूरा देश मुश्किल में है औऱ लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं । कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो अपने काम से लोगों के लिए इस दौर में भी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं । अपने काम के साथ-साथ निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा भी कर रहे हैं। ऐसी है दिल्ली पुलिस के एक एएसआई राकेश कुमार है, जो इन दिनों अपने काम की वजह से काफी चर्चा में है। 

 दिल्ली के एएसआई राकेश कुमार का एक वीडियो दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है । ऐसे समय में जब देश में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और श्मशान घाट की भी कमी हो रही है । तब राकेश लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं । देश में कई लोग ऐसे हैं जो इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।

लोधी रोड शमशान में तैनात दिल्ली पुलिस में एसआई राकेश कुमार कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों के दाह संस्कार में मदद करते हैं 13 अप्रैल से राकेश ने 50 अधिक शवों का चिता को आग दी और श्मशान में कम से कम 1100 शवों का अंतिम संस्कार में सहायता की थी । हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में तैनात कुमार ने इसके लिए अपनी बेटी की शादी में स्थगित कर दी थी, जो 7 मई को होने वाली थी ।    

 इस काम के लिए लोग सोशल मीडिया पर राकेश की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं । एक यूजर ने लिखा जितना भी नमन करूं उतना कम है । आपको बता दें 57 वर्षीय एएसआई राकेश कुमार ने अपनी वैक्सीन के दोनों बहुत ले ली है और शवों का दाह संस्कार करते हुए कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करते हैं । 
 

Web Title: delhi police asi rakesh kumar has helped in last rites of dead bodies during covid19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे