दिल्ली: जापानी महिला के साथ होली के नाम पर बदसलूकी करने वालों पर पुलिस का एक्शन, 4 आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: March 11, 2023 11:13 AM2023-03-11T11:13:59+5:302023-03-11T16:00:06+5:30

पुलिस को अभी तक महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। महिला की ओर से जापानी दूतावास में भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। 

Delhi Police action on those who misbehaved with Japanese woman in the name of Holi 4 accused arrested | दिल्ली: जापानी महिला के साथ होली के नाम पर बदसलूकी करने वालों पर पुलिस का एक्शन, 4 आरोपी गिरफ्तार

फाइल फोटो

Next
Highlightsदिल्ली के पहाड़गज इलाके में होली के दिन विदेशी महिला के साथ हुई बदसलूकी जापानी महिला को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैहोली के दिन युवकों ने जबरन महिला को रंग लगाया था

नई दिल्ली: होली के मौके पर दिल्ली में जापानी महिला के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसते हुए बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने विदेशी महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक नाबालिग समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों को धर दबोचा गया। 

महिला के साथ होली का रंग लगाने के नाम पर उसे परेशान करने वाले युवकों को पुलिस की खुफिया टीम और स्थानीय अधिकारियों द्वारा खोजा गया। इन आरोपियों में एक नाबालिग युवक है और तीन बालिग। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। 

कहां है पीड़िता महिला?

गौरतलब है कि जापानी महिला ने घटना के बाद भारत छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला इस समय बांग्लादेश में हैं और शारीरिक और मानसिक रूप से वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। 

पुलिस को अभी तक महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। महिला की ओर से जापानी दूतावास में भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। 

हालांकि, वीडियो के आधार पर पुलिस शुरुआती जांच में जुटी हुई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पीड़ित महिला के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है और महिला की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

वीडियो पर बड़ी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बॉलीवुड स्टार ऋचा चड्ढा और दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दोनों ने इस घटना को शर्मनाक और बुरा बताया।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पहले ही घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस से मामले में दखल देने की मांग की थी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने भी ट्वीट कर महिला के साथ हुई हरकत को बहुत बुरा बताया और कार्रवाई की बात की।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर दिल्ली में युवकों द्वारा खेली जा रही होली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में 'होली है' का नारा बुलंद है और इस बीच कुछ युवकों का समूह जापानी महिला को जबरन पकड़ लेता है। इस दौरान महिला खुद को बचाने के लिए वहां से जाने की कोशिश करती है लेकिन युवकों ने उसे पकड़ रखा है, जिसके कारण वह जा नहीं पाती।

युवकों से जापानी महिला बचने के लिए अपना चेहरा छिपाती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच एक युवक महिला के सिर पर अंडा तोड़ देता है। किसी तरह महिला खुद को युवकों के समूह से खुद को अलग करती है लेकिन युवकों ने चारों ओर से उसे घेरा होता है। इस बीच महिला एक युवक को थप्पड़ मार देती है जो उसे जबरन पकड़ने की कोशिश करता। 

Web Title: Delhi Police action on those who misbehaved with Japanese woman in the name of Holi 4 accused arrested

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे