रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट ने नहीं दी राहत, पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होने का दिया निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2019 04:04 PM2019-02-25T16:04:54+5:302019-02-25T16:13:16+5:30

वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन और दुबई में संपत्ति खरीदने और राजस्थान में जमीन घोटाला करने का आरोप है। इन सभी मामलों पर ईडी द्वारा वाड्रा से कई बार पूछताछ भी हो चुकी है।

Delhi patiala house court does not give relief to robert vadra | रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट ने नहीं दी राहत, पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होने का दिया निर्देश

मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने बताया कि वे राजनीति में आने का विचार कर रहे हैं

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा को लगातार ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगावाड्रा ने जल्द ही राजनीति में आने के संकेत दिए हैंरॉबर्ट वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग और राजस्थान में जमीन घोटाला करने का आरोप है

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राहत नहीं दी है। वाड्रा द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ पर रोक लगाने के लिए दी गई याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने वाड्रा से कहा है कि वह जांच मे सहयोग करे और आदेश दिया है कि ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हो।

राबर्ट वाड्रा सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट से राहत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उनकी ये उम्मीद पूरी होती नजर नहीं आ रही है। अब वाड्रा को लगातार ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा।


मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हैं वाड्रा

वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन और दुबई में संपत्ति खरीदने और राजस्थान में जमीन घोटाला करने का भी आरोप है। इन सभी मामलों पर ईडी द्वारा वाड्रा से कई बार पूछताछ भी हो चुकी है। सोमवार को कोर्ट ने आदेश दिया है कि ये पूछताछ आने भी जारी रहेगी। इस पूछताछ में कई तरह की नई बातें सामने आने की उम्मीद है।

राजनीति में आना चाहते हैं वाड्रा

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने बताया कि वह राजनीति में आने का विचार कर रहे हैं। वाड्रा ने कहा- 'सबसे पहले तो मैं अपने ऊपर लगे तथ्यहीन आरोपों से मुक्त होना चाहता हूं। इसके बाद मैं राजनीति में आने का प्रॉसेस जल्द ही शुरु करने वाला हूं। लेकिन इसके लिए किसी भी तरह की जल्दीबाजी में नहीं हूं। लोगों को यह महसूस करना चाहिए कि मैं भी कुछ बदलाव कर सकता हूं। यह सब वक्त की बात है।'

Web Title: Delhi patiala house court does not give relief to robert vadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे