15 अगस्त से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का जताया अंदेशा, बढ़ाई गई सुरक्षा

By अभिषेक पारीक | Published: July 20, 2021 02:43 PM2021-07-20T14:43:48+5:302021-07-20T14:48:45+5:30

देश की राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है।

Delhi on high alert before August 15, intelligence agencies expressed fear of terrorist attack, increased security | 15 अगस्त से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का जताया अंदेशा, बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights15 अगस्त से पहले आतंकवादी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा है। 'ड्रोन जिहाद' को देखते हुए पुलिस को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। 

देश की राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है। संसद के मौजूदा मानसून सत्र से 15 अगस्त के बीच की अवधि के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
 
खुफिया जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को दिल्ली में हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है और पाकिस्तानी आतंकवादी दिल्ली में हमला कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था। जिसको लेकर आतंकवादी इस दिन बड़ा हमला करने की कोशिश में जुटे हैं। 

'ड्रोन जिहाद' का खतरा

'ड्रोन जिहाद' के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य रक्षा बलों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही एयरफोर्स हेडक्वार्टर में एक ड्रोन कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही लाल किले पर चार एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा बलों को सॉफ्ट किल, हार्ड किल जैसी ट्रेनिंग भी दी गई है। 

माहौल खराब करने की कोशिश

अलर्ट में यह भी कहा गया है कि असामाजिक तत्व और आतंकी स्लीपर सेल कोविड-19 महामारी को बहाना बनाकर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

आतंकरोधी उपायों पर ध्यान केंद्रित करें-बालाजी

दिल्ली पुलिस के आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव ने इसी महीने की शुरुआत में आतंकरोधी उपायों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया था। उन्हांने दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी को होटल गेस्ट हाउस के निरीक्षण को तेज करने, किरायेदार और घरेलू नौकरों का सत्यापन और सेकेंड हैंड कार बेचने वालों की जांच के भी निर्देश दिए थे। उन्होंने रविवार रात को तीस हजार पुलिसकर्मियों के साथ शहर में गश्त की थी। 

Web Title: Delhi on high alert before August 15, intelligence agencies expressed fear of terrorist attack, increased security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे