Delhi-NCR Rains: 24 घंटे से बारिश जारी, जलमग्न और यातायात बाधित, अधिक बारिश होने के आसार, न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, अलर्ट जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2024 01:30 PM2024-09-13T13:30:24+5:302024-09-13T13:31:14+5:30

Delhi-NCR Rains: रिज स्टेशन ने 69.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 56.5 मिमी, लोधी रोड ने 28.2 मिमी, आया नगर ने 19.5 मिमी और पालम ने 18 मिमी बारिश दर्ज की।

Delhi-NCR Rains live updates baris ho rahi hai alert continues for 24 hours submerged traffic disrupted chances more minimum temperature 2-4 degrees Celsius | Delhi-NCR Rains: 24 घंटे से बारिश जारी, जलमग्न और यातायात बाधित, अधिक बारिश होने के आसार, न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, अलर्ट जारी

photo-ani

HighlightsDelhi-NCR Rains: बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं, यातायात बाधित हो गया।Delhi-NCR Rains: धौला कुआं से महिपालपुर की ओर एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है।Delhi-NCR Rains: आउटर रिंग रोड, नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड शामिल है।

 

 


 

 

Delhi-NCR Rains: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में देर रात बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को और अधिक बारिश होने के आसार हैं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। मौसम विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में सफदरजंग मौसम केंद्र ने 29.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जबकि रिज स्टेशन ने 69.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 56.5 मिमी, लोधी रोड ने 28.2 मिमी, आया नगर ने 19.5 मिमी और पालम ने 18 मिमी बारिश दर्ज की। रात ढाई बजे से सुबह साढ़े पांच बजे के बीच हुई बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया।

जलभराव के कारण यातायात में व्यवधान के बारे में लोगों को सूचित करते हुए पुलिस ने फोटो और वीडियो पोस्ट किए तथा लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने एवं वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जीजीआर पीडीआर में जलभराव के कारण धौला कुआं से महिपालपुर की ओर एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है।

कृपया अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं।’’ यातायाज पुलिस ने कई पोस्ट में यह भी बताया कि विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रभावित है, जिनमें कालकाजी से डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग, बुध विहार से पूठ खुर्द की ओर जाने वाले मेन कंझावला रोड, आउटर रिंग रोड, नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड शामिल है।

पुलिस ने कहा, ‘‘कृपया मुंडका जाने से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।’’ मौसम विभाग के अनुसार आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में दिन में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किये जाने की संभावना है।

Web Title: Delhi-NCR Rains live updates baris ho rahi hai alert continues for 24 hours submerged traffic disrupted chances more minimum temperature 2-4 degrees Celsius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे