Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, आईजीआई एयरपोर्ट पर पानी, टूटा 18 साल का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 11, 2021 01:31 PM2021-09-11T13:31:36+5:302021-09-11T13:34:34+5:30

Delhi NCR Rain: मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली और एनसीआर में 97 मिमी बारिश हुई है।

Delhi NCR Rain IGI Airport Flooded Record Rain Orange Alert 18-year record broken watch video | Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, आईजीआई एयरपोर्ट पर पानी, टूटा 18 साल का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।

Highlightsबादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। लगातार दो दिनों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।

Delhi NCR Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को भारी बारिश हुई। पिछले 18 साल का रिकॉर्ड टूट गया। भारी बारिश से दिल्ली हवाईअड्डे के प्रांगण और शहर के अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने ट्वीटर पर बताया कि ‘‘अचानक भारी बारिश आने के कारण हवाईअड्डे के प्रांगण में थोड़े समय के लिए जलभराव हो गया।’’ उसने कहा, ‘‘हमारी टीम ने फौरन समस्या पर गौर किया और इसे हल कर लिया गया है।’’

नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।

लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे।

ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने सदर बाजार इलाके, मिंटो ब्रिज के समीप, आईटीओ और नांगलोई पुल पर जलभराव की वीडियो भी पोस्ट की। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी काम कर रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार तड़के भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हुआ। हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं। हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं।’’

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी लोगों को उन रास्तों की जानकारी देते हुए ट्वीट किए जहां उन्हें जलभराव का सामना करना पड़ सकता है। उसने सुबह करीब 11 बजे ट्वीट किया, ‘‘यातायात अलर्ट। जीजीआर/पीडीआर में जलभराव के कारण यातायात जाम है। कृपया इस मार्ग से बचें।’’ एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, ‘‘यातायात अलर्ट। रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ के समीप जलभराव है। कृपया इस रास्ते पर यात्रा करने से बचें।’’ 

Web Title: Delhi NCR Rain IGI Airport Flooded Record Rain Orange Alert 18-year record broken watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे