Delhi NCR Pollution: दिल्ली पर फिर प्रदूषण की मार, हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 12, 2019 10:04 AM2019-11-12T10:04:10+5:302019-11-12T10:04:10+5:30

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और शहर पर धुंध की चादर छाई है

Delhi NCR Pollution: Air Quality Drops To Severe Level Again | Delhi NCR Pollution: दिल्ली पर फिर प्रदूषण की मार, हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (12 नवंबर) को AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण का स्तर खतरनाकदिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है

दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण की मार जारी है। मंगलवार को यहां फिर से धुंध की चादर छा गई और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स एक बार फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली में AQI 453  था। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को यहां पूरे दिन हल्का कोहरा छाया रहेगा। 

एएनआई के मुताबिक, लोधी रोड क्षेत्र में आज AQI, PM 2.5 456 पर (गंभीर) और PM 10 287 पर (खराब) है। 

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में

वहीं जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के इलाकों में AQI 382 (बेहद खराब) है। वहीं यूपी से सटे दिल्ली के आनंदविहार में भी AQI 441 के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंच गया जबकि रोहिणी में भी ये 440 के साथ इसी श्रेणी मे हैं।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी स्थिति बेहतर नहीं है और यहां AQI 441 के साथ गंभीर श्रेणी में है।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूंचकांक के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद हेल्थ इमरजेंसी घोषित करते हुए 5 नवंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद इसमें थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन पिछले तीन दिनों से फिर से इसमें गिरावट जारी है। 

उधर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू ऑड-ईवन योजना को 11 और 12 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, गुरुनानक देव के 550वें जयंती को देखते हुए इन दो दिनों के लिए ऑड-ईवन योजना स्थगित की गई है।

Web Title: Delhi NCR Pollution: Air Quality Drops To Severe Level Again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे