दिल्ली के मंत्री ने अधिकारियों से कहा : अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

By भाषा | Published: February 25, 2021 08:52 PM2021-02-25T20:52:10+5:302021-02-25T20:52:10+5:30

Delhi minister told the officials: take stern action against the encroachers | दिल्ली के मंत्री ने अधिकारियों से कहा : अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

दिल्ली के मंत्री ने अधिकारियों से कहा : अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

नयी दिल्ली, 25 फरवरी समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में अतिक्रमण करने वालों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र से विधायक गौतम ने दिल्ली सचिवालय में पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने क्षेत्र में कई अवैध कब्जे के स्थायी एवं आसान समाधान पर विचार-विमर्श किया।

एक विज्ञप्ति में गौतम के हवाले से बताया गया, ‘‘अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को परेशानी होती है। इससे स्थानीय लोगों में भी गुस्सा बढ़ रहा है। संबंधित अधिकारियों को हर अवैध गतिविधि को तुरंत समाप्त करना चाहिए जो अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण की आड़ में चल रहा है।’’

बैठक में मंत्री ने झुग्गियों में चल रही अवैध गतिविधियों की तरफ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम, दिल्ली यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi minister told the officials: take stern action against the encroachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे