प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिल गेट्स, तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 05:18 PM2019-11-18T17:18:02+5:302019-11-18T17:18:02+5:30

बिल गेट्स पिछले ही हफ्ते शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उनकी कुल नेटवर्थ पूंजी 110 अरब डॉलर हो गई।

Delhi: Microsoft co founder Bill Gates meets Prime Minister Narendra Modi | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिल गेट्स, तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिल गेट्स (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले बिल गेट्सबिल गेट्स ने इससे पहले रविवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी

दुनिया के एक बार फिर सबसे दौलतमंद शख्स बन चुके दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की। बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने रविवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष और ट्रस्टी बिल गेट्स ने इस नीतीश से मुलाकात के बाद कहा था कि पिछले 20 वर्ष में बहुत ही कम जगहों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है। 

बिल गेट्स ने ये भी कहा कि भारत में अगले दशक में ‘काफी तेज गति’ से ‘आर्थिक वृद्धि’ हासिल करने की क्षमता है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा और सरकार को जोर शोर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिलेगा। गेट्स इन दिनों तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान वह यहां अपने फाउंडेशन के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

बिल गेट्स (64 वर्ष) पिछले हफ्ते शुक्रवार को एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उनकी कुल नेटवर्थ पूंजी 110 अरब डॉलर हो गई। उन्होंने अमेजन इंक के प्रमुख जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान फिर से हासिल कर लिया। माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स अब तक 35 अरब डॉलर की राशि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर चुके हैं। यह फाउंडेशन विभिन्न देशों में गरीबी दूर और सामाजिक विकास कार्यक्रमों को चलाता है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi: Microsoft co founder Bill Gates meets Prime Minister Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे