दिल्ली: 2000 रुपये का नोट उठाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर उतरी महिला, ऊपर से गुजरी ट्रेन फिर भी बची जान

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2019 03:59 PM2019-03-13T15:59:16+5:302019-03-13T15:59:16+5:30

मेट्रो ट्रेन की दो कोच महिला के ऊपर से गुजर गई पर वह बाल-बाल बच गई।

delhi metro women jumps to track to grab Rs 2000 note goes under train unhurt | दिल्ली: 2000 रुपये का नोट उठाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर उतरी महिला, ऊपर से गुजरी ट्रेन फिर भी बची जान

दिल्ली: 2000 रुपये का नोट उठाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर उतरी महिला, ऊपर से गुजरी ट्रेन फिर भी बची जान

दिल्ली के द्वारका मोड़ स्टेशन पर एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला जब एक महिला 2000 रुपये का नोट उठाने के लिए पटरी पर कूद गई। इस दौरान मेट्रो की दो कोच भी उसके ऊपर से गुजर गई पर वह बाल-बाल बच गई। घटना मंगलवार की है।

इस पूरे वाक्य से ब्लू लाइन पर भी कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला यात्री की पहचान चेतना शर्मा के रूप में हुई है जो ट्रैक पर उतर गई। जब उसने देखा कि मेट्रो ट्रेन उसकी ओर आ रही है तो वह खुद को बचाने के लिए ट्रैक के बीच लेट गई। लोगों ने जब शोर मचाया तो ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और फिर सीआईएसएफ के शिफ्ट-इन-चार्ज और स्टेशन कंट्रोलर भी उसे बचाने के लिए भागे।'

अधिकारियों के अनुसार घटना सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हुई। अधिकारी ने बताया, 'महिला उस समय पटरी पर गिर गई जब नोएडा की तरफ जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी।' 

महिला को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए सेवाएं प्रभावित रहीं लेकिन सेवाओं को जल्द ही सामान्य कर दिया गया। ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक जाती है। 

Web Title: delhi metro women jumps to track to grab Rs 2000 note goes under train unhurt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे