1 जून से पहले शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा को अनुमति देने बाद गृह मंत्रालय कर रहा है विचार

By स्वाति सिंह | Published: May 19, 2020 08:52 PM2020-05-19T20:52:11+5:302020-05-19T20:52:11+5:30

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आती है। मंत्रालय विचार कर रहा है कि लॉकडाउन 4 की अवधि समाप्त होने से पहले ही मेट्रो सेवा को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है।

Delhi Metro may start before June 1, Home Ministry is considering after allowing public transport service | 1 जून से पहले शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा को अनुमति देने बाद गृह मंत्रालय कर रहा है विचार

लॉकडाउन 4 की अवधि समाप्त होने से पहले ही मेट्रो सेवा को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है।

Highlightsदिल्ली में मेट्रो की सेवाएं लॉकडाउन-4 के खत्म होने से पहले शुरू हो सकती हैं। केंद्र सरकार 1 जून से पहले मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो को मंजूरी देने पर विचार कर रहा है। 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं लॉकडाउन-4 के खत्म होने से पहले शुरू हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है। अब केंद्र सरकार 1 जून से पहले मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए दिल्ली मेट्रो को मंजूरी देने पर विचार कर रहा है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आती है। मंत्रालय विचार कर रहा है कि लॉकडाउन 4 की अवधि समाप्त होने से पहले ही मेट्रो सेवा को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने 25 मार्च के बाद से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की और उसके बाद लगातार तीन एक्सटेंशन जारी किए। दिशानिर्देशों के अनुसार, "प्रारंभिक तौर पर एमएचए ने 1 जून को दिल्ली मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बनाई थी। 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ाये जाने की रविवार को घोषणा की। एनडीएमए ने एक आदेश में कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन उपायों को और 14 दिन के लिए लागू किये जाने की जरूरत है। डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये के मद्देनजर, मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगी। हमारी हेल्पलाइन सेवा 155370 भी उपलब्ध नहीं होगी। आप हम तक helpline@dmrc.org पर पहुंच सकते हैं।’’ 

नोएडा मेट्रो दोबारा संचालन शुरू करने को लेकर पूरी तरह तैयार

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होने पर यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उन्हें अपने फोन में आयोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मेट्रो पर सवारी करने वाले व्यक्ति के शरीर का तापमान भी 37.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही मेट्रो स्टेशन में और ट्रेन में पहुंचने पर हाथों को सेनेटाइज करना होगा। साथ ही कहा कि भीड़ बढने की स्थिति में स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अपनी एक्वा लाइन सेवाओं को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है और केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। 

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो खुद को आने वाले समय के लिए कर रही है तैयार

दिल्ली मेट्रो रेल निगम से कहा कि मेट्रो के दोबारा चलने पर लोगों से ट्रेनों और स्टेशन परिसर पर सामाजिक दूरी रखने आदि जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन कराने के संबंध में काम जारी है। कोरोना वायरस के मद्देनजर 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू से ही दिल्ली मेट्रो बंद है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि महामारी के मद्देनजर परिसरों को संक्रमण करने और रखरखाव का काम जारी है। उसने कहा, ‘‘ 264 स्टेशनों, 2,200 से अधिक डिब्बों, 1,100 से अधिक एस्केलेटर और 1000 से अधिक लिफ्ट को संक्रमण मुक्त करना एक बड़ा काम है।’’ उसने कहा कि इसके अलावा मेट्रो के शुरू होने के बाद यात्रियों से ट्रेनों और मेट्रो परिसर में सामाजिक दूरी रखने आदि नियम का पालन कराने को लेकर भी चर्चा जारी है। बयान में कहा कि मेट्रो सेवा शुरू करने की तारीख हालांकि अभी तय नहीं हुई है। 

Web Title: Delhi Metro may start before June 1, Home Ministry is considering after allowing public transport service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे