दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए ये है केजरीवाल सरकार की योजना, DMRC के साथ कर रहे हैं प्लानिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2019 03:39 PM2019-06-09T15:39:03+5:302019-06-09T15:39:03+5:30

तीन जून को प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि जल्द से जल्द दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं का किराया फ्री कर दिया जाएगा।

Delhi Metro Free ride for Women scheme: DMRC may issue pink tokens reports | दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए ये है केजरीवाल सरकार की योजना, DMRC के साथ कर रहे हैं प्लानिंग

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए ये है केजरीवाल सरकार की योजना, DMRC के साथ कर रहे हैं प्लानिंग

Highlightsआंकड़ों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में 33 प्रतिशत और डीटीसी में 30 प्रतिशत महिलाएं सफर करती हैं। महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC)में महिलाओं की यात्रा करने वाली योजना को अंतिम रूप देने में लगे हैं। खबर के मुताबिक DMRC इसके लिए दिल्ली सरकार से मिलकर कई प्लानिंग पर काम कर रही है। महिला यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर अलग से काउंटर बनाकर उनके लिए गुलाबी टोकन जारी करने सहित अन्य विकल्प पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इस बात की अभी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। माना जा रहा है कि जैसे ही प्लान का खाका पूरी तरह तैयार हो जाएगा, इसको लागू कर दिया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो और डीटीसी में फ्री यात्रा करने वाला प्लान पहले कुछ महीनों के लिए ट्रायल प्लान के तौर पर लागू होगा। जिसके बाद सफलता और सुधारों के साथ एक फुलप्रुफ प्लान बनाने के बाद इसे लंबी समयावधि के लिए लागू किया जाएगा।

तीन जून को प्रेस वार्ता करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि जल्द से जल्द दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं का किराया फ्री कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसे लागू करने में  2 से 3 महीने का वक्त लगेगा। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि महिलाओं का किराया इसलिए फ्री किया जा रहा है कि ताकी वो ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सके। महिलाओं को फ्री यात्रा देने में डीएमआरसी को होने वाले नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी। 

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में 33 प्रतिशत और डीटीसी में 30 प्रतिशत महिलाएं सफर करती हैं। मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर करीब एक हजार करोड़ प्रतिवर्ष का खर्च आएगा जबकि करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा। 

Web Title: Delhi Metro Free ride for Women scheme: DMRC may issue pink tokens reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे