आज से ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो सर्विस फिर से शुरू, इंटरचेंज स्टेशन से लेकर टाइमिंग तक, जानें सबकुछ

By पल्लवी कुमारी | Published: September 9, 2020 07:54 AM2020-09-09T07:54:13+5:302020-09-09T07:54:13+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद सोमवार (07 सितंबर) को देशभर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं यात्रियों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों और सावधानी के साथ शुरू हो गई हैं। चौथे चरण अनलॉक-4 में मेट्रो की बहाली के निर्देश दिए गए हैं। 

Delhi Metro DMRC resumes services on Blue and Pink lines Today all details here | आज से ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो सर्विस फिर से शुरू, इंटरचेंज स्टेशन से लेकर टाइमिंग तक, जानें सबकुछ

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती और कोविड-19 सुरक्षा उपायों के साथ सोमवार (07 सितंबर) से येलो लाइन पर सेवा बहाल की थी।रेड लाइन, वायलेट लाइन की मेट्रो सेवाएं आगामी 10 सितंबर से फिर से शुरू होंगी। 

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन पर सर्विस आज ( बुधवार09 सितंबर)  से बहाल हो गई है।  कोविड-19 के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा 171 दिनों तक बंद रही। ब्लू लाइन पर पहली मेट्रो नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से सुबह सात बजे निकली, तय समय के अनुसार। इन दोनों लाइनों पर सेवाएं सुबह सात से 11 बजे और शाम को चार से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेंगी। रेड लाइन, वायलेट लाइन की मेट्रो सेवाएं आगामी 10 सितंबर से फिर से शुरू होंगी। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि दिल्ली मेट्रो 171 दिनों के बाद बुधवार (09 सितंबर) से ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू हो गई हैं। 

 ब्लू लाइन पर 66 और पिंक लाइन पर चलेंगी 27 ट्रेनें

दिल्ली मेट्रो 9 और 10 सितंबर को सुबह और शाम के समय ब्लू लाइन पर 66 ट्रेनें चलाएगा। इसी तरह पिंक लाइन पर करीब 27 ट्रेनें चलेंगी, जो मजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट-1 और 13 ट्रेनें त्रिलोकपुरी-संजय लेक से शिव विहार स्टेशन के बीच चलेंगी। 

ब्लू और पिंक लाइनों को मिलाकर होंगे  28 इंटरचेंज स्टेशन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, इन दोनों लाइनों को फिर से खोलने पर मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन रखे गए हैं। जिसमें से राजीव चौक, यमुना बैंक, आनंद विहार आईएसबीटी, आईएनए, दिल्ली हाट, मयूर विहार फेज-I, कड़कड़डूमा, नौ-राजौरी गार्डन, आजादपुर और सिकंदरपुर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। 

7 सितंबर को चालू हई येलो लाइन 

दिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती और कोविड-19 सुरक्षा उपायों के साथ सोमवार से येलो लाइन पर सेवा बहाल की थी। महामारी के कारण 22 मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि रैपिड मेट्रो और येलो लाइन पर सोमवार को संयुक्त रूप से करीब 15,500 लोगों ने यात्रा की। वहीं, मंगलवार को सुबह 11 बजे समाप्त हुई सेवा के जरिए 8,300 लोगों ने यात्रा की। 

Web Title: Delhi Metro DMRC resumes services on Blue and Pink lines Today all details here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे