दिल्‍ली मेट्रो के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, DMRC ने मरीजों के लिए कही ये बात 

By पल्लवी कुमारी | Published: June 5, 2020 11:27 AM2020-06-05T11:27:14+5:302020-06-05T11:27:14+5:30

भारत में कोरोना वायरस के दो लाख 26 हजार 770 मामले हो गए हैं और 6,348 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है। देश में कोविड-19 से 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं।

Delhi Metro 20 staff members tested positive for COVID-19 DMRC officials | दिल्‍ली मेट्रो के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, DMRC ने मरीजों के लिए कही ये बात 

Photo source- Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) Twitter handle

Highlightsदिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार हो गई।दिल्ली मेट्रो के फिलहाल सेवा चालू होने को लेकर कोई खबर नहीं आई है।

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी कर्मचारी दिल्ली-एनसीआर में ही रहते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने 20 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के खबर की पुष्टी भी की है। उन्होंने कहा है कि सारे कर्मचारियों का इलाज चल रहा है वह ठीक हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से 25 हजार लोग संक्रमित हैं और 606 लोगों की मौत हुई है। 

डीएमआरसी ने गुरुवार (4 जून) को एक ट्वीट में बताया, देश के बाकी हिस्सों के साथ, डीएमआरसी भी COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों ने मेट्रो प्रणाली को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों को वापस करने में अनुकरणीय लचीलापन दिखाया है। सेवाओं की अंतिम बहाली के लिए सभी तत्परता में DMRC। 

कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया। दिल्ली में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले तीन जून को सामने आए थे।

एक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 के मृतकों की संख्या 650 तक पहुंच गई जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 25,004 हो गई। इसके मुताबिक, तीन जून को 44 मौत दर्ज की गईं जबकि दो जून को 17 मरीजों की मौत हुई थी। बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 23,645 मामले थे जबकि मृतकों की संख्या 606 थी।

भारत में कोरोना वायरस के ताजा अपेडट 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक अब तक कुल 43,86,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 1,43,661 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में किया गया है।  

Web Title: Delhi Metro 20 staff members tested positive for COVID-19 DMRC officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे