Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले, दिल्ली में आज आ सकते हैं लगभग 17000 नए मामले

By रुस्तम राणा | Published: January 16, 2022 02:51 PM2022-01-16T14:51:29+5:302022-01-16T15:05:37+5:30

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज लगभग 17,000 कोविड मामलों के आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा संक्रमण दर में भी गिरावट आ सकती है।

Delhi may see about 17,000 cases today says Health minister Satyendra Jain | Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले, दिल्ली में आज आ सकते हैं लगभग 17000 नए मामले

Covid-19: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले, दिल्ली में आज आ सकते हैं लगभग 17000 नए मामले

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री ने कहा, आज आ सकते हैं लगभग 17,000 कोविड के मामले प्रतिबंधों को बताया कोरोना के संक्रमण को रोकने का कारगर हथियार

नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड -19 के लगभग 17,000 मामले आ सकते हैं। जैन ने कहा कि मामले की संक्रमण दर में भी गिरावट आने की संभावना है। मामलों में आ रही गिरावट दिल्ली और देश के लिए राहत की बात है।

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज लगभग 17,000 कोविड मामलों के आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा संक्रमण दर में भी गिरावट आ सकती है। कल के आंकड़े देखें तो लगातार तीसरे दिन मामलों में गिरावट आई है। कल लगभग 67,000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था ” जैन ने कहा कि दिल्ली में अस्पताल में दाखिले रुक गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों ने कोविड -19 के प्रसार को रोका है। हम प्रतिबंधों की समीक्षा करने से पहले तीन से चार दिनों तक स्थिति की निगरानी करेंगे। 

इससे एक दिन पहले, जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की लहर अपने चरम पर पहुंच गई है। सरकार दैनिक मामलों में गिरावट के साथ 15,000 तक प्रतिबंध वापस ले लेगी।

बता दें कि पिछले दो दिनों से, दिल्ली में दैनिक मामले 28,000 से नीचे बने हुए हैं। गुरुवार कोरोना के 28,867 मामले दर्ज किए गए, जो 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक एक दिवसीय मामले हैं। दिल्ली में बीते दिन कोविड-19 के 20,718 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं और पॉजिटिविटी दर 30.64% है।

Web Title: Delhi may see about 17,000 cases today says Health minister Satyendra Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे