Delhi: पीतमपुरा में गुरु गोबिंद कॉलेज में लगी भीषण आग, कांच की खिड़कियों से निकली आग की लपटें; 11 दमकल गाड़ियां मौजूद

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2025 11:04 IST2025-05-15T11:02:35+5:302025-05-15T11:04:00+5:30

Delhi Fire: दिल्ली अग्निशमन सेवा के हवाले से एएनआई ने बताया कि ग्यारह दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

Delhi Massive fire breaks out at Guru Gobind College in Pitampura 11 fire engines present | Delhi: पीतमपुरा में गुरु गोबिंद कॉलेज में लगी भीषण आग, कांच की खिड़कियों से निकली आग की लपटें; 11 दमकल गाड़ियां मौजूद

Delhi: पीतमपुरा में गुरु गोबिंद कॉलेज में लगी भीषण आग, कांच की खिड़कियों से निकली आग की लपटें; 11 दमकल गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भीषण आग लग गई। सुबह -सुबह कॉलेज में लगी इस आग की लपटे दूर तक उठती नजर आई जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे की खिड़की से कैसे आग का गुब्बार निकल रहा है। 

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले लाइब्रेरी में लगी और उसके उसने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।

इस हादसे की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके से पहुंची 11 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, डीएफएस के अनुसार, आग सुबह करीब 8.55 बजे लगी और कॉलेज की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, सुबह करीब 9.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है।

Web Title: Delhi Massive fire breaks out at Guru Gobind College in Pitampura 11 fire engines present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे