दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय का कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित: सूत्र

By भाषा | Published: May 28, 2020 04:42 AM2020-05-28T04:42:18+5:302020-05-28T04:42:18+5:30

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया,'एक कनिष्ठ सहायक में कोविड​​-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Delhi Lt Governor's office infected with Kovid-19: sources | दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय का कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित: सूत्र

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमित व्यक्ति उप-राज्यपाल सचिवालय के एक शिकायत सेल में तैनात था।एलजी सचिवालय दो हिस्सों में फैला है, जिसमें यह बंगला भी शामिल है जहां लगभग 40 अधिकारी काम करते हैं।

नयी दिल्ली दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद 40 अन्य कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया,'एक कनिष्ठ सहायक में कोविड​​-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वह सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित एक बंगले, जिसका उपराज्यपाल सचिवालय के एक हिस्से के तौर पर उपयोग किया जा रहा है, इनमें एक शिकायत सेल में तैनात था। ” उन्होंने बताया कियह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के बंगलों के करीब है। एलजी सचिवालय दो हिस्सों में फैला है, जिसमें यह बंगला भी शामिल है जहां लगभग 40 अधिकारी काम करते हैं।

सूत्रों ने कहा कि कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद सचिवालय के लगभग 40 कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की गई और प्रशासन द्वारा इसे विषाणुमुक्त कराया जा रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 792 मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई।  

Web Title: Delhi Lt Governor's office infected with Kovid-19: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे