COVID: दिल्ली में 24 घंटे में कोविड के 1,017 नए मामले दर्ज, सकारात्मकता दर 32.25 प्रतिशत पहुंची
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2023 10:48 PM2023-04-17T22:48:03+5:302023-04-17T22:48:03+5:30
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,24,244 हो गई और चार मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,567 हो गई है।
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,24,244 हो गई और चार मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,567 हो गई है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,634 मामले सामने आये थे जबकि तीन लोगों की मौत हो गई थी और इस दौरान संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही थी।
COVID-19 | Delhi reports 1017 fresh cases in the last 24 hours. Positivity rate stands at 32.25%. Two deaths reported where the primary cause is Covid. pic.twitter.com/PkG9SLF2Lo
— ANI (@ANI) April 17, 2023
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े
वहीं महाराष्ट्र में कोविड-19 के 505 नए मामले सामने आए। यहां नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 81,56,344 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,479 पर अपरिवर्तित रही। अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड-19 के 650 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं। इस दौरान मुंबई में 131 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 11,59,759 हो गई है।
उन्होंने कहा कि मुंबई सर्कल में 262 मामले, पुणे सर्कल में 90, औरंगाबाद सर्कल में 86, अकोला सर्कल में 39, नासिक सर्कल में 12, कोल्हापुर सर्कल में सात, लातूर सर्कल में छह और औरंगाबाद सर्कल में तीन मामले आए हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में 334 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 80,01,778 लोग कोविड से उबर चुके हैं। फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6087 है।
(इनपुट भाषा)