Delhi Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल सख्त, इस बार शादियों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, जानें अहम बातें

By अमित कुमार | Published: May 9, 2021 03:07 PM2021-05-09T15:07:12+5:302021-05-09T15:11:59+5:30

Delhi extended lockdown: डीडीएमए ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त, संबंधित प्राधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि लोग अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशनों, मंडियों और दुकानों पर कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार करें।

Delhi Lockdown Complete ban imposed on marriages at public places amid COVID uptick Details here | Delhi Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल सख्त, इस बार शादियों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, जानें अहम बातें

(फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में लॉकडाउन के साथ ही कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों, बैंक्वेट हॉल, होटलों में शादी की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा अब शादी में 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।

Delhi extended lockdown: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बार कुछ सख्त फैसले लिए हैं। दिल्ली में रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया दिया गया है। 

इससे पहले तीनों बार जब एक-एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था तो मेट्रों की सेवाएं चालू थी। लेकिन इस बार मेट्रों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, अब शादियां केवल घर या अदालत में ही हो सकती हैं और इसमें 20 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे। इसमें कहा गया है कि इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, बैंक्वेट हॉल, होटलों और ऐसे ही अन्य स्थानों पर शादी समारोहों पर पूरी पाबंदी रहेगी। 

केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हालांकि कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के कारण 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

हालांकि मामलों में गिरावट आई है और संक्रमण दर छह अप्रैल को सबसे अधिक 35 प्रतिशत थी और अब करीब 23 प्रतिशत पर आ गई है। लॉकडाउन सोमवार को सुबह पांच बजे खत्म होना था लेकिन अब उसे 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार हुआ है। टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है लेकिन अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं हैं। 

Web Title: Delhi Lockdown Complete ban imposed on marriages at public places amid COVID uptick Details here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे