दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 115 पहुंची, डबलिंग रेट है 11 दिन, जानिए लॉकडाउन खोलने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा  

By रामदीप मिश्रा | Published: May 14, 2020 11:43 AM2020-05-14T11:43:26+5:302020-05-14T11:43:26+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई है। 

Delhi Lockdown 4: whatever opens will be opened keeping in mind social distancing says Satyendar Jain | दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 115 पहुंची, डबलिंग रेट है 11 दिन, जानिए लॉकडाउन खोलने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा  

दिल्ली में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 115 पहुंच गई है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में अबतक कुल 115 मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी दिल्ली में डबलिंग रेट 11-12 दिन है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहा हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में अबतक कुल 115 मौतें हुई हैं। इसमें कल के 9 मौतें शामिल हैं। अभी भी दिल्ली में डबलिंग रेट 11-12 दिन है। ये पहले 3-4 हुआ करता था, अगर डबलिंग रेट 20 या 20 ज्यादा हो जाता है तो स्थिति बेहतर होगी।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन चार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आमजन से सुझाव मांगे थे, जिसके बाद अभी तक करीब 5 लाख सुझाव आ चुके हैं। इसको लेकर एक नीति बनाई जा रही है, जिसके बारे में आपको 2से 3 दिन में पता चल जाएगा। जो कुछ भी खुलेगा वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।

इससे पहले सत्येंद्र जैन ने बताया था कि दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई है। 

इधर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई। 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई। 

Web Title: Delhi Lockdown 4: whatever opens will be opened keeping in mind social distancing says Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे