दिल्ली शराब नीति घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 31 मार्च को होगी सुनवाई

By अंजली चौहान | Published: March 24, 2023 03:05 PM2023-03-24T15:05:20+5:302023-03-24T15:30:35+5:30

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी आप नेता को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब मनीष सिसोदिया को 31 मार्च तक इंतजार करना होगा कि उन्हें मामले में जमानत मिलेगी या नहीं। 

Delhi liquor policy scam Court reserves verdict on Manish Sisodia bail plea hearing to be held on March 31 | दिल्ली शराब नीति घोटाला: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, 31 मार्च को होगी सुनवाई

फाइल फोटो

Highlightsमनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट में आज हुई सुनवाई मनीष सिसोदिया मामले में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जांच का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई हिरासत में हैं।

राउज एवेन्यू कोर्ट के न्यायाधीश एमके नागपाल ने आदेश सुनाने की तारीख 31 मार्च तय की है। आज सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मामले में सभी दलीलें और तथ्य कोर्ट के सामने पेश किए हैं।

वहीं, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी आप नेता को गिरफ्तार किया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब मनीष सिसोदिया को 31 मार्च तक इंतजार करना होगा कि उन्हें मामले में जमानत मिलेगी या नहीं। 

5 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे सिसोदिया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा लागू की गई नई आबकारी नीति घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 22 मार्च से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में उन्हें 5 अप्रैल तक दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में रहना होगा।

वहीं, इससे पहले मंगलवार को मनीष सिसोदिया की ईडी और सीबीआई जमानत मामले में सुनवाई टल गई थी। ऐसे में अब सीबीआई वाले मामले में 24 मार्च और ईडी वाले केस में 25 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। 

बता दें कि मनीष सिसोदिया की कथित शराब नीति घोटाले में 26 फरवरी को गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 9 मार्च को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की गई है, जिसके बाद जज ने फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया है।  

Web Title: Delhi liquor policy scam Court reserves verdict on Manish Sisodia bail plea hearing to be held on March 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे