दिल्ली को इस महीने फ्रांस से 18 ऑक्सीजन संयंत्र मिलने की संभावना

By भाषा | Published: May 8, 2021 11:36 PM2021-05-08T23:36:32+5:302021-05-08T23:36:32+5:30

Delhi likely to get 18 oxygen plants from France this month | दिल्ली को इस महीने फ्रांस से 18 ऑक्सीजन संयंत्र मिलने की संभावना

दिल्ली को इस महीने फ्रांस से 18 ऑक्सीजन संयंत्र मिलने की संभावना

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली को फ्रांस से 21 में से तीन पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र मिल गए हैं और शेष संयंत्र इस महीने मिलने की संभावना है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

फ्रांस द्वारा दान में दिए गए तीनों पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को नरेला में राजा हरिश्चंद्र अस्पताल, आंबेडकर अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में स्थापित कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव, परिवहन और ओएसडी (स्वास्थ्य) आशीष कुंद्रा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय इसकी निगरानी कर रहा है। हमें इस महीने संयंत्र मिलने की संभावना है।’’

कुंद्रा ने कहा कि दिल्ली को मिली कुल ऑक्सीजन में से 29 प्रतिशत की आपूर्ति रेलवे द्वारा और 71 प्रतिशत की आपूर्ति सड़क परिवहन द्वारा की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi likely to get 18 oxygen plants from France this month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे