दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने आटो-रिक्शा किराया 18 प्रतिशत बढ़ाया, अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

By भाषा | Published: June 13, 2019 10:52 AM2019-06-13T10:52:01+5:302019-06-13T10:57:52+5:30

केजरीवाल सरकार एक तरफ मेट्रो और बस में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा कर चुकी है वहीं दूसरी तरफ ऑटो के किराये में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है.

Delhi: Kejriwal's government increased auto-rickshaw tariff by 18 percent, here are new rates | दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने आटो-रिक्शा किराया 18 प्रतिशत बढ़ाया, अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने आटो-रिक्शा किराया 18 प्रतिशत बढ़ाया, अब चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

Highlightsसंशोधित दरों के तहत पहले 1.5 किलोमीटर के लिये 25 रुपये लगेंगे. प्रति किलोमीटर शुल्क मौजूदा 8 रुपये से बढ़ाकर 9.5 रुपये कर दिया गया है।

दिल्ली की आप सरकार ने बुधवार को आटो किराया में वृद्धि को लेकर अधिसूचना जारी की। इससे मौजूदा किराये दरों में 18.75 प्रतिशत वृद्धि होगी। अगले कुछ महीने में होने वाले विधानसभा सुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है। इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाले 90,000 आटो रिक्शा मालिकों और चालकों को लाभ होगा। आम आदमी पार्टी (आप) को आगे बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना प्रमुख वादा पूरा किया। परिवहन विभाग ने आटो रिक्शा किराया संशोधन को अधिसूचित कर दिया है। संशोधन के बाद भी दिल्ली में आटो किराया अन्य महानगरों की तुलना में कम होगा।’’ परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ आटो रिक्शा चालक मीटर में जरूरी बदलाव कर संशोधित दर ले सकेंगे। इसमें दिल्ली में पंजीकृत 90,000 आटो के मीटरों में जरूरी बदलाव के लिये करीब 1.5 महीना का समय लगेगा।’’

संशोधित दरों के तहत पहले 1.5 किलोमीटर के लिये 25 रुपये लगेंगे। फिलहाल पहले 2 किलोमीटर के लिए 25 रुपये लगते हैं। प्रति किलोमीटर शुल्क मौजूदा 8 रुपये से बढ़ाकर 9.5 रुपये कर दिया गया है। यह करीब 18.75 प्रतिशत वृद्धि को बताता है।’’ अधिसूचना में पहली बार प्रतीक्षा शुल्क 0.75 रुपया प्रति मिनट लगाये जाने की बात कही गयी है। वहां सामान शुल्क 7.50 रुपये होगा। संशोधित किराये को लेकर अधिसूचना परिवहन विभाग द्वारा राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेज दिया गया है।

अधिकारियों के यह कहे जाने पर कि अधिसूचना के लिये लेफ्टिनेंट गवर्नर की मंजूरी की जरूरी है, अधिसूचना के मुद्दे पर देरी हुई। अंत में कानून विभाग की राय के बाद इसे गहलोत की मंजूरी से जारी किया गया। कानून विभाग की राय के अनुसार लेफ्टिनेंट गवर्नर की इसके लिये मंजूरी की जरूरत नहीं है।

English summary :
The government of Delhi issued a notification on Wednesday for increase auto rickshaw fares. This will increase the existing rental rates by 18.75%. This step has been taken before assembly hearings in the next few months.


Web Title: Delhi: Kejriwal's government increased auto-rickshaw tariff by 18 percent, here are new rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे