रमज़ान मुबारक! वेंकैया नायडू बोले- कोरोना से बचने की दुआ करें, मुस्लिम संगठनों और नकवी ने कहा- रहम, रहमत और बरकत की दुआ करने का महीना

By भाषा | Published: April 24, 2020 09:19 PM2020-04-24T21:19:28+5:302020-04-24T21:19:43+5:30

रमज़ान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए। हम COVID19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक स्वस्थ दुनिया बनाएं: PM मोदी

Delhi Jama Masjid illuminated ahead of the commencement of the holy month of #Ramzan from tomorrow | रमज़ान मुबारक! वेंकैया नायडू बोले- कोरोना से बचने की दुआ करें, मुस्लिम संगठनों और नकवी ने कहा- रहम, रहमत और बरकत की दुआ करने का महीना

उप राष्ट्रपति ने अपील की, ‘‘कोरोना से बचने के लिए, घरों में ही रह कर इबादत और दुआ करें। (photo-ani)

Highlightsउप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रमज़ान के मुकद्दस माह के अवसर पर सभी देशवासियों को मुबारकबाद।इबादत हमारी जेहनी अच्छाइयों और आपसी भाईचारे से हमारे जीवन को रोशन करती है।

नई दिल्लीः उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को रमजान की मुकाबरबाद देते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे घरों पर इबादत करें और कोरोना वायरस से बचने के लिए दुआ करें।

नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रमज़ान के मुकद्दस माह के अवसर पर सभी देशवासियों को मुबारकबाद। यह माह हमें अपने ईमान पर मुकम्मल यकीन रखने की प्रेरणा देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह माह सब के लिए रहम, रहमत और बरकत की दुआ करने का महीना है। इबादत हमारी जेहनी अच्छाइयों और आपसी भाईचारे से हमारे जीवन को रोशन करती है।’’

उप राष्ट्रपति ने अपील की, ‘‘कोरोना से बचने के लिए, घरों में ही रह कर इबादत और दुआ करें। परस्पर दूरी रखें और सामुदायिक आयोजनों से बचें। प्रशासन तथा विशेषज्ञों के निर्देशों का पालन कर, कोविड-19 के विरुद्ध अभियान में स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों से सहयोग करें। घर में रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।’’

देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार से आरंभ हो रहे रमजान के पवित्र महीने में लॉकडाउन के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर इबादत और इफ्तार करने की अपील की है।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में चांद नजर आया है और ऐसे में शनिवार को पहला रोजा होगा। उन्होंने कहा कि लोग इस बार अपने घर पर इबादत करें। इस्लामी कैलेंडर के रमजान महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। वे भोर के समय से लेकर सूर्यास्त के बीच कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं। रमजान के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग घरों पर इबादत करें, घर से बाहर नही निकलें, कोई आयोजन नहीं करें और सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’’ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों की रमजान की मुबारकबाद देते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। वह पिछले कुछ दिनों के भीतर लोगों से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करने की कई बार अपील कर चुके हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोई भी मुसलमान रमजान में मस्जिदों से दूर नहीं रहना चाहता। लेकिन कोरोना के कहर के कारण पूरी दुनिया और हिंदुस्तान के उलेमा एवं संगठनों ने तय किया है कि इस पाक महीने में मस्जिदों, अन्य धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज और इफ्तार का आयोजन नहीं करेंगे। यह अच्छी बात है।’’ नकवी ने मुस्लिम समुदाय से यह अपील भी की, ‘‘हमें इस महीने खुदा से दुआ करनी चाहिए कि हमारे मुल्क और पूरी दुनिया को कोराना से निजात मिले और इंसानियत की रक्षा हो।’’ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गयुरुल हसन रिजवी ने भी लोगों से रमजान में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।

Web Title: Delhi Jama Masjid illuminated ahead of the commencement of the holy month of #Ramzan from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे