दिल्ली: कपिल मिश्रा ने पहले लोगों को भड़काया, फिर CAA प्रदर्शन के दौरान गोली चलने के बाद ट्वीट कर शांति की अपील की

By अनुराग आनंद | Published: February 24, 2020 07:31 PM2020-02-24T19:31:35+5:302020-02-24T19:59:45+5:30

मौजपुर इलाके में कई लोग सीएए के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच एक शख्स हाथ में सीएए के समर्थन में पोस्टर लेकर दिखा। उसने सीने पर 'वी सपोर्ट सीएए' और पीठ पर पुलवामा शहीदों के नाम लिखवा रखे हैं।

Delhi Jafrabad violence: Kapil Mishra first provoked people, then tweeted after peace shooting during CAA demonstration and appealed for peace | दिल्ली: कपिल मिश्रा ने पहले लोगों को भड़काया, फिर CAA प्रदर्शन के दौरान गोली चलने के बाद ट्वीट कर शांति की अपील की

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लोगों के भड़काते देखे गए थे।गृह मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करने का आदेश दिया है।

दिल्ली में आज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। इस दौरान एक आरोपी ने ना सिर्फ बंदूक पुलिस पर तानी बल्कि इस दौरान 8 राउंड गोली भी चलने की खबर आ रही है। इसके बाद  घटना में गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एसीपी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इस मामले में ट्वीट कर इस मामले में लोगों से शांति की अपील की है।  उन्होंने लिखा कि हिंसा किसी समस्या का निदान नहीं है। भाईचारा बना रहे सबका इसी में भलाई है। सीएए के समर्थक व विरोधी द्वारा हिंसा तत्काल रोकी जानी चाहिए। 

जानें वीडियो में क्या कहा था कपिल मिश्रा ने-

इसके पहले  41 सेकेंड के वीडियो में कपिल मिश्रा कह रहे थे, "ये यही चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे। इसलिए उन्होंने रास्ते बंद किए और दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं। हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है। डीसीपी साहेब हमारे सामने खड़े हैं, मैं आप सब की तरफ से कर रहा हूं। डोनाल्ड ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से हैं लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे। अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो। ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग खाली करवा दीजिए। हम आपसे विनती कर रहे हैं, उसके बाद हमें लौट कर आना होगा।" इसके बाद कपिल मिश्रा ने भारत माता की जय के नारे लगवाए थे।

जाफराबाद में जब आज पुलिस ने आंसू गैस छोड़े -

जाफराबाद में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी पिस्टल लेकर पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, उसने 8 राउंड फायरिंग भी की। भजनपुरा के चांदबाग में सीएए के खिलाफ धरनास्थल पर पत्थरबाजी हुई। ऐसी खबरें हैं कि यहां भी फायरिंग हुई है।

मौजपुर इलाके में कई लोग सीएए के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच एक शख्स हाथ में सीएए के समर्थन में पोस्टर लेकर दिखा। उसने सीने पर 'वी सपोर्ट सीएए' और पीठ पर पुलवामा शहीदों के नाम लिखवा रखे हैं। सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुई। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए।

दिल्ली मेट्रो ने इलाके में असहज शांति छायी रहने के बीच जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘जाफराबाद तथा मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।’’

English summary :
Delhi Jafrabad violence: Kapil Mishra first provoked people, then tweeted after peace shooting during CAA demonstration and appealed for peace


Web Title: Delhi Jafrabad violence: Kapil Mishra first provoked people, then tweeted after peace shooting during CAA demonstration and appealed for peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे