कृषि विधेयकों के विरोध में दिल्ली में इंडिया गेट के पास अगजनी, प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर में लगाई आग

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2020 09:00 AM2020-09-28T09:00:32+5:302020-09-28T09:07:49+5:30

कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। आज कर्नाटक में भी किसानों ने बंद का आह्वान किया है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में आगजनी की घटना सामने आई है।

Delhi India gate tractor was set ablaze police says those involved are being identified | कृषि विधेयकों के विरोध में दिल्ली में इंडिया गेट के पास अगजनी, प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर में लगाई आग

कृषि विधेयकों के खिलाफ दिल्ली के इंडिया गेट के पास आगजनी

Highlightsदिल्ली के इंडिया गेट के पास आगजनी का मामला, ट्रैक्टर में कुल लोगों ने लगाई आगआग को बुझा लिया गया है, पुलिस जांच में जुटी, आगजनी करने वालों की तलाश की जा रही है

कृषि विधेयकों के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच दिल्ली में इंडिया गेट के पास आगजनी का मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। 

राजपथ पर हुई इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और इसे अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना करने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।


दिल्ली पुलिस के अनुसार, 'करीब 15 से 20 लोग यहां जमा हुए और एक ट्रैक्टर को जलाने की कोशिश की। आग को बुझा लिया गया है और ट्रैक्टर को भी हटा लिया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जांच जारी है।'

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार घटना सुबह करीब 7.15 और 7.30 के आसपास की है। पुलिस ने बताया है कि प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

गौरतलब है कि राज्य सभा में कृषि विधेयकों के पास होने के बाद से ही पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इसी संबंध में 25 सितंबर को कई किसान संगठनों ने भारत बंद का भी आह्वान किया था। वहीं, कर्नाटक में आज किसानों ने बंद बुलाया है।

पंजाब में अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अब भी किसान जमे हुए हैं और उनका प्रदर्शन जारी है। कई किसान संगठनों का आरोप है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने का प्रयास कर रही है और ताजा विधेयक ने इसके लिए और रास्ता खोल दिया है। 

Web Title: Delhi India gate tractor was set ablaze police says those involved are being identified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे