दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना पॉजीटिव, मथुरा में सभी न्यायालय बंद

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 13, 2021 03:37 PM2021-04-13T15:37:52+5:302021-04-13T15:43:39+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Delhi High Court Three judges test positive for COVID-19 Mathura all courts to remain closed on Tuesday | दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना पॉजीटिव, मथुरा में सभी न्यायालय बंद

पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले दर्ज किए गए हैं।

Highlights देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से रहे हैं।देश में रोजाना के नये मामलों को बढ़ना जारी है।महाराष्ट्र में सर्वाधिक 51,751 नये मामले दर्ज किए गए।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास पर ही पृथकवास में हैं। अदालत के सूत्रों ने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर रखा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की थी

सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के परिसर स्थित अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की थी। हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाद में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई का फैसला किया था।

मथुरा में आधा दर्जन न्यायिक अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में तकरीबन आधा दर्जन न्यायिक अधिकारियों के कोराना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को जनपद के सभी न्यायालय बंद रखने के आदेश दिए हैं। चूंकि अगले दिन बुधवार को आंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा, इसलिए सभी न्यायालय पुनः 15 अप्रैल को ही खुलेंगे।

गौरतलब है कि मथुरा में इन दिनों कोरोना वायरस तेज रफ्तार से फैल रहा है। एक सप्ताह से ज्यादा समय से जनपद में प्रतिदिन सौ से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को तो यह आंकड़ा पौने दो सौ के करीब पहुंच गया था, वहीं सोमवार को 129 नये मामले सामने आये। इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित ठा. केशवदेव प्रकरण की सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

बताया जा रहा है कि अब अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की गई है। इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र ने कई न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के कारण 13 अप्रैल को न्यायालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके कारण जनपद स्तरीय एवं छाता तहसील स्थित सभी न्यायालय मंगलवार को बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने मथुरा में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि पर चिंता जतायी

उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि पर चिंता जतायी और जिला प्रशसन को अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों एवं वेंटीलेटरों का इंतजाम करने को कहा। शर्मा ने कहा, ‘‘ प्रशासन को किसी भी आकस्मिक स्थिति का मुकाबला करने के लिए कम से कम 300 अतिरिक्त बेडों एवं वेंटीलेटरों का बंदोबस्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। ’’ पात्र जनों के पूर्ण टीकाकरण पर भी बल दिया। मंत्री ने पुलिस लाइन एवं जिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

(इनपटु एजेंसी)

Web Title: Delhi High Court Three judges test positive for COVID-19 Mathura all courts to remain closed on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे