दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से जवाब मांगा, अगली सुनवाई 24 सितंबर को

By भाषा | Published: July 11, 2019 02:49 PM2019-07-11T14:49:08+5:302019-07-11T14:49:08+5:30

याचिका में संसद के निचले सदन में उनके निर्वाचन को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया गया है। चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता होने का दावा करने वाले अरुण कुमार ने यह याचिका दायर की है।

Delhi High Court seeks response of Union Health Minister Harsh Vardhan on a petition seeking to declare his election | दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से जवाब मांगा, अगली सुनवाई 24 सितंबर को

हर्षवर्धन ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता को हराकर चांदनी चौक सीट पर जीत हासिल की थी। 

Highlightsन्यायमूर्ति नवीन चावला ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को नोटिस जारी कर याचिका पर उनका जवाब मांगा।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपनी पत्नी द्वारा खरीदे गए आवासीय अपार्टमेंट की असल कीमत का खुलासा ना करके भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से बृहस्पतिवार को उस याचिका पर जवाब मांगा जिसमें यहां चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है।

न्यायमूर्ति नवीन चावला ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को नोटिस जारी कर याचिका पर उनका जवाब मांगा। याचिका में संसद के निचले सदन में उनके निर्वाचन को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया गया है। चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता होने का दावा करने वाले अरुण कुमार ने यह याचिका दायर की है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अपनी पत्नी द्वारा खरीदे गए आवासीय अपार्टमेंट की असल कीमत का खुलासा ना करके भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की है।


अप्रैल-मई में हुए संसदीय चुनावों में हर्षवर्धन ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता को हराकर चांदनी चौक सीट पर जीत हासिल की थी। 

English summary :
In the petition, it has been requested to declare his election invalid in the lower house of parliament. Arun Kumar, who claims to be a voter from Chandni Chowk constituency, has filed this petition.


Web Title: Delhi High Court seeks response of Union Health Minister Harsh Vardhan on a petition seeking to declare his election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे