लैंड फॉर जॉब केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को नहीं दी राहत, 25 मार्च को सीबीआई के सामने होगी पेशी

By विनीत कुमार | Published: March 16, 2023 12:18 PM2023-03-16T12:18:12+5:302023-03-16T12:58:32+5:30

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि वह 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होंगे। इससे पहले सीबीआई ने भी कोर्ट से कहा कि वह तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेगी।

Delhi High Court asks Tejashwi Yadav to appear before CBI on March 25 in land for job scam | लैंड फॉर जॉब केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को नहीं दी राहत, 25 मार्च को सीबीआई के सामने होगी पेशी

25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होंगे तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई के सामने व्यक्तिगत तौर पर होंगे पेश, कोर्ट में दिया भरोसा।तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन का विरोध करते हुए कल दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दी थी।सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी नहीं होने के आश्वासन के बाद तेजस्वी ने पेशी के लिए भरोसा दिया।

नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने 25 मार्च को पेश होंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजस्वी को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने भरोसा दिया कि वह केवल पूछताछ करेगी और तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इसके बाद तेजस्वी ने 25 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने की इच्छा जाहिर की।

इससे पहले तेजस्वी मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उन्होंने इसके बाद बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया था और पेशी से छूट की मांग की थी। तेजस्वी को चार मार्च और 11 मार्च को पेश नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया गया था। हालांकि, वह तीसरे नोटिस पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

इससे पहले सीबीआई ने हाल में तेजस्वी के पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी।

इसी मामले में कल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और अन्य को जमानत दे दी थी। परिवार के तीनों सदस्य पूर्वाह्न करीब 11 बजे न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष पेश हुए। अदालत ने 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दी। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के वास्ते 29 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया।

तेजस्वी ने याचिका में क्या कहा था?

तेजस्वी यादव ने सीबीआई से मिले समन का विरोध करते हुए कल दायर की गई अपनी याचिका में कहा था कि वह बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और विधानसभा का बजट सेशन चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। फिर भी उन्हें एक दिन के लिए आने के लिए कहा जा रहा है।

इस पर सीबीआई की ओर से कहा गया कि पहले भी तेजस्वी यादव को समन भेजे जा चुके हैं। सीबीआई ने यह भी कहा कि मामले में चार्जशीट लगभग पूरी है और वह इसी महीने रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है। तेजस्वी के वकील ने इस पर कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो सकते हैं। हालांकि सीबीआई ने कोर्ट को फिर भरोसा दिलाया कि तेजस्वी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इस आश्वासन पर तेजस्वी ने 25 मार्च को व्यक्तिगत तौर से पेश होने का भरोसा दिया।

Web Title: Delhi High Court asks Tejashwi Yadav to appear before CBI on March 25 in land for job scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे