दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का फिर से होगा कोविड-19 टेस्ट, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के बाद हुए हैं अस्पताल में भर्ती

By अनुराग आनंद | Published: June 16, 2020 11:08 PM2020-06-16T23:08:39+5:302020-06-16T23:08:39+5:30

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि सतेंद्र जैन का कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है।

Delhi Health Minister Satyendra Jain will be re-admitted to hospital after Kovid-19 test, difficulty in breathing and fever | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का फिर से होगा कोविड-19 टेस्ट, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के बाद हुए हैं अस्पताल में भर्ती

सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस (Covid-19) टेस्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर से कोरोना टेस्ट होगा।  सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के बाद सतेंद्र जैन को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस (Covid-19) टेस्ट निगेटिव आया है। सतेंद्र जैन को सोमवार रात सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के बाद राजीव गांधी स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव आया है। अब खबर है कि सत्येंद्र जैन का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट कल (बुधवार) को किया जाना है। 

मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि सतेंद्र जैन का कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब हुई थी और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। हालांकि अरविंद केजरीवाल का कोरोना वायरस का टेस्ट भी निगेटिव आया था।

55 वर्षीय सतेंद्र जैन ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया, "कल रात हाई फीवर और मेरे शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट के कारण मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। सभी को अपडेट देते रहूंगा।" इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।"

दिल्ली में 43 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1647 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद कोविड-19 के कुल मामले 42,829 पहुंच गए। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1400 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 73 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में अब तक 42,829 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में अब तक 42,829 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली में 14 जून को आए थे सबसे ज्यादा 2224 मामले

दिल्ली में 12 से 14 जून के बीच रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे थे। एक दिन में सबसे ज्यादा 2,224 मामले 14 जून को रिकॉर्ड किए गए थे। बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1400 हो गई है। कुल मामले 42,829 हो गए हैं।

Web Title: Delhi Health Minister Satyendra Jain will be re-admitted to hospital after Kovid-19 test, difficulty in breathing and fever

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे