दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, पहली बार टेस्ट आया था निगेटिव

By सुमित राय | Published: June 17, 2020 07:56 PM2020-06-17T19:56:29+5:302020-06-17T20:02:43+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का बुधवार को दूसरी बार कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं।

Delhi Health Minister Satyendar Jain tests positive for #COVID19: Office of Delhi Health Minister | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, पहली बार टेस्ट आया था निगेटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।इससे पहले मंगलवार को कराए गए टेस्ट में सतेंद्र जैन निगेटिव पाए गए थे।सतेंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं। सतेंद्र जैन का दूसरी बार टेस्ट कराए जाने पर टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने दी।

सतेंद्र जैन को सोमवार रात सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के बाद राजीव गांधी स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मंगलवार को उनका कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था।

55 वर्षीय सतेंद्र जैन ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "कल रात हाई फीवर और मेरे शरीर में ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट के कारण मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती कराया गया है। सभी को अपडेट देते रहूंगा।" इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।"

दिल्ली में कोरोना की चपेट में 44 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कोरोन वायरस की चपेट में अब तक 44688 लोग आ चुके हैं, जिसमें 1837 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 16500 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना के 26351 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में 3.54 लाख से ज्यादा लोग हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 354065 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 11903 लोगों की जान जा चुकी है। देश में 186935 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 155227 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi Health Minister Satyendar Jain tests positive for #COVID19: Office of Delhi Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे