दिल्ली हिंसा पर विवादों के बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे ''गोली मारो'' के नारे, 6 हिरासत में, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: February 29, 2020 03:20 PM2020-02-29T15:20:59+5:302020-02-29T15:20:59+5:30

दिल्ली (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) में हुई हिंसा में अबतक 42 लोगों की मौत हो गई है। 148 प्राथमिकी दर्ज की गई और 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है।

Delhi: Group chants ‘goli maaro’ slogan at Rajiv Chowk metro station VIDEO viral | दिल्ली हिंसा पर विवादों के बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे ''गोली मारो'' के नारे, 6 हिरासत में, देखें वीडियो

दिल्ली हिंसा पर विवादों के बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे ''गोली मारो'' के नारे, 6 हिरासत में, देखें वीडियो

Highlightsदिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने इस बात की पुष्टी की है कि नारेबाजी की गई है। दिल्ली (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) में हुई हिंसा का विवादों के बीच ये नारेबाजी की गई।

दिल्ली हिंसा के विवादों के बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ''गोली मारो'' के नारे लगाए गए हैं। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग समूह में दिख रहे हैं। जिसमें से सफेद टी-शर्ट और नारंगी रंग की टोपी पहने हुए शख्स को नारा लगाते सुना जा सकता है। मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने इस बात की पुष्टी की है कि नारा येलो लाइन के हब वाले मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर विवादित नारा लगाया है। नारा आज (29 फरवरी) सुबह लगभग 10:52 बजे लगाया है। नारेबाजी की आवाज सुनते ही मेट्रो कर्मचारियों और स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़कर आगे की के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली मेट्रो परिसर में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है। 

दिल्ली (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) में हुई हिंसा में अबतक 42 लोगों की मौत हो गई है। 148 प्राथमिकी दर्ज की गई और 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है। हिंसा प्रभावित इलाकों पर फारेंसिक टीम को भेजकर सबूत इक्टठा किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि पिछले तीन दिनों से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हिंसा में  250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनके कारण मुख्य रूप से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, उनमें जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं। 28 और 29 को सीबीआई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की गई है। दिल्ली में हिंसा 23 फरवरी की शाम से भड़की है। 

Web Title: Delhi: Group chants ‘goli maaro’ slogan at Rajiv Chowk metro station VIDEO viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे