रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए दिल्ली सरकार शुरू करेगी विशेष कार्यक्रम, मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

By भाषा | Published: July 26, 2020 03:50 PM2020-07-26T15:50:34+5:302020-07-26T15:50:34+5:30

दिल्ली सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को बताया कि आप सरकार शहर में रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएगी।

Delhi govt to launch programme to generate employment opportunities, says Gopal Rai | रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए दिल्ली सरकार शुरू करेगी विशेष कार्यक्रम, मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू करेगी। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएगी।लॉकडाउन के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

नई दिल्ली।दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार शहर में रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएगी। यह कदम लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय राजधानी की चरमराई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए उठाया जा रहा है।

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि विशेष कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले कुछ दिन में एक रोजगार पोर्टल का शुभारंभ करेंगे जहां ऐसी कंपनियां अपना पंजीकरण करा सकती हैं जो नियुक्तियों के लिए लोगों की तलाश कर रही हैं। इसमें रोजगार खोज रहे लोग भी पंजीकरण करा सकते हैं।

राय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन से चरमराई राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार शीघ्र नए सुधार लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार दिल्ली से चले गए और बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं।

राय ने कहा,‘‘ रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए हमने एक विशेष कार्यक्रम तेजी से चलाने का निर्णय लिया है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘अगले कुछ दिन में सरकार एक रोजगार पोर्टल का शुभारंभ करेगी जो नियोक्ताओं और नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए एक समान मंच का काम करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित कर पाए हैं। अब शहर की अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर वापस लाने की जरूरत है। पोर्टल के शुभारंभ के बाद लोगों को नौकरियों के लिए कई स्थानों पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा। सरकार सुनिश्चित करेगी कि ज्यादा से ज्यादा आवेदनकर्ताओं को रोजगार मिले।’’

Web Title: Delhi govt to launch programme to generate employment opportunities, says Gopal Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे