दिल्ली में पेट्रोल के दाम 8 रुपये तक हुए कम, केजरीवाल सरकार ने वैट पर की 30 प्रतिशत की कटौती

By विनीत कुमार | Published: December 1, 2021 12:20 PM2021-12-01T12:20:23+5:302021-12-01T12:50:16+5:30

दिल्ली में बुधवार आधी रात से पेट्रोल के दाम 8 रुपये कम हो जाएंगे। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट पर 30 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है।

Delhi Govt reduces VAT on petrol price to reduce by Rs 8 per litre | दिल्ली में पेट्रोल के दाम 8 रुपये तक हुए कम, केजरीवाल सरकार ने वैट पर की 30 प्रतिशत की कटौती

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 8 रुपये कम हुए (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में पेट्रोल पर वैट 30 प्रतिशत तक कम हुआ और अब इसे 19.40 प्रतिशत कर दिया गया है।इससे देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये की कमी हुई है, मध्यरात्रि से नयी दर लागू होगी।पिछले महीने कई और राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में कमी की थी।

नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है। दिसंबर महीने के पहले दिन केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया है। इससे देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई है। नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।

इस बीच लगातार 27 दिनों से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले 4 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी ताकि दामों में कमी हो सके। दिल्ली में अभी पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल की दर 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। 
मेट्रो शहरों की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के सबसे अधिक दाम मुंबई में हैं। वैट की वजह से हर राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।


पिछले महीने देश भर की कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट पर कटौती की थी। इससे दामों में कुछ कमी आई थी। बता दें कि मंगलवार को ही केंद्र सरकार ने संसद को जानकारी दी थी कि वित्त वर्ष 2020-21 में केंद्र सरकार की पेट्रोल और डीजल से होने वाली उत्पाद शुल्क वसूली दोगुने से अधिक बढ़कर 3.72 लाख करोड़ रुपये हो गयी, जिसमें से राज्यों को 20,000 करोड़ रुपये से भी कम की राशि दी गयी। 

केंद्र सरकार ने पिछले साल दो बार उत्पाद शुल्क बढ़ाकर पेट्रोल पर यह दर 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये कर दी थी। इस साल के बजट में पेट्रोल पर शुल्क को घटाकर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था। वहीं, पिछले महीने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई।

Web Title: Delhi Govt reduces VAT on petrol price to reduce by Rs 8 per litre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे