दिल्ली सरकार शुरू करेगी मुफ्त इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, 18 से 35 साल के युवा ले सकेंगे दाखिला, सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2022 04:44 PM2022-07-23T16:44:13+5:302022-07-23T16:44:13+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया कि दिल्ली सरकार शहर के 50 केंद्रों पर ‘‘अंग्रेजी बोलने का कोर्स’’ शुरू करेगी।

Delhi government will start free English speaking course youth 18 to 35 years able tadmission CM Arvind Kejriwal announced | दिल्ली सरकार शुरू करेगी मुफ्त इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, 18 से 35 साल के युवा ले सकेंगे दाखिला, सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान

दिल्ली सरकार शुरू करेगी मुफ्त इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, 18 से 35 साल के युवा ले सकेंगे दाखिला, सीएम अरविंद केजरीवाल का एलान

Highlights18-35 वर्ग का कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकता है।पहले चरण में एक लाख विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में दाखिला दिया जाएगा।अंग्रेजी में संवाद के कौशल में सुधार किया जाएगा।

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए एक नए कोर्स का ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार खास कर गरीबों, लोअर मिडिल और मिडिल क्लास के बच्चों के लिए एक कोर्स लेकर आई है।

ये कोर्स उन्हें अंग्रेजी सिखाने के लिए है ताकि उन्हे नौकरी में दिक्कत न आए। केजरीवाल ने ये भी बताया कि इस कोर्स के तहत जिन बच्चों ने 12वीं कर ली है लेकिन उनकी कम्युनिकेशन स्किल कमजोर है और उन बच्चों को अंग्रेजी की बेसिक नॉलेज है, पहले चरण में उन्हें स्पोकन इंगलिश सिखाई जाएगी।

अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इस कोर्स का मकसद है कि बच्चों को आसानी से नौकरी मिल जाए और उनका पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी हो। दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि इस कोर्स के लिए बहुत डिमांड भी होगी। 

दिल्ली सरकार शुरू करेगी इंटरनेशनल लेवल का कोर्स 

बता दें शनिवार को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से 50 सेंटरों पर इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये कोर्स इंटरनेशनल लेवल का होगा।  दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी। 

3 से 4 महीने चलने वाले इस कोर्स में 18 से 35 साल के युवा ट्रेनिंग ले पाएंगे। वहीं इंटरनेशल कोर्स होने के चलते मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाइअप किया जाएगा। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका एसेसमेंट करेगी।

इवनिंग और वीकेंड कोर्स की होगी सुविधा

खास बात ये है कि इस कोर्स में नौकरी कर रहे लोगों के लिए इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा भी होगी जिससे उन्हे नौकरी न छोड़नी पड़े। जानकारी के मुताबिक कोर्स फ्री है लेकिन कोर्स शुरू होने से पहले सिक्योरिटी के तौर पर 950 रूपए जमा करने होंगे। ये पैसे कोर्स खत्म होने के बाद लौटा दिए जाएंगे।

दिल्ली सरकार का मानना है कि कोर्स करने वालें इसको सीरियस ले इसलिए 950 रुपए जमा कराए जाऐंगे।सीएम केजरीवाल ने कोर्स का एलान करते हुए ये भी कहा कि हम नहीं चाहते हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में दूसरे बच्चों से कमजोर हो तो दिल्ली सरकार ऐसे बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है। 

Web Title: Delhi government will start free English speaking course youth 18 to 35 years able tadmission CM Arvind Kejriwal announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे