दिल्ली: आज से विवाह प्रमाणपत्र से लेकर लाइसेंस तक, 40 सेवाएं आपके दरवाजे पर पहुंचागी सरकार

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 10, 2018 01:17 AM2018-09-10T01:17:02+5:302018-09-10T10:55:37+5:30

दिल्ली सरकार की 40 सरकारी सेवाएं घर पर पहुंचाने की योजना का पहला चरण सोमवार से शुरू हो रहा है।

Delhi government plans to launch 40 government services at doorstep delivery starting today | दिल्ली: आज से विवाह प्रमाणपत्र से लेकर लाइसेंस तक, 40 सेवाएं आपके दरवाजे पर पहुंचागी सरकार

दिल्ली: आज से विवाह प्रमाणपत्र से लेकर लाइसेंस तक, 40 सेवाएं आपके दरवाजे पर पहुंचागी सरकार

नई दिल्ली, 10 सितंबरः दिल्लीवासी अब विवाह प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पानी का नया कनेक्शन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें देने होंगे महज पचास रुपये का अतिरिक्त शुल्क। दिल्ली सरकार की 40 सरकारी सेवाएं घर पर देने की योजना का पहला चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'अब अपनी Doorstep Services लेकर पहुंचेगी AAP सरकार , जनता के द्वार.. कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रथम चरण का शुभारंभ!' गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इस साल की शुरूआत में घर तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने का प्रस्ताव दिया था और आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसे रोक रखा है।


हालांकि, उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने चार जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में शासन के विस्तृत मानदंड तय करते हुए योजना को लेकर सरकार के आगे बढ़ने का रास्ता साफ कर दिया था। दिल्ली सरकार का दावा है कि योजना के तहत सूचीबद्ध सेवाओं के लिए अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए शासन में क्रांति करार दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। शासन में यह एक क्रांति है। भ्रष्टाचार के लिए एक झटका है। लोगों के लिए सुपर सुविधा। दुनिया में कहीं भी ऐसा पहली बार हो रहा है। 10 सितम्बर से शुरूआत होगी।'

Web Title: Delhi government plans to launch 40 government services at doorstep delivery starting today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे