दिल्ली में आज से 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल मिलेगी 1700 में, सरकार वसूलेगी 70% कोरोना टैक्स

By गुणातीत ओझा | Published: May 5, 2020 01:00 AM2020-05-05T01:00:36+5:302020-05-05T05:42:28+5:30

दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी “स्पेशल कोरोना फीस” लगा दिया गया है। अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर मिलेगी। बढ़े हुए दाम आज मंगलवार से लागू हो जाएंगे।

delhi government imposed 70 percent tax on maximum retail price of liquor | दिल्ली में आज से 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल मिलेगी 1700 में, सरकार वसूलेगी 70% कोरोना टैक्स

दिल्ली में शराब रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर मिलेगी।

Highlightsआज मंगलवार से राज्य में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर मिलेगी। दिल्ली सरकार ने यह टैक्स 'स्पेशल कोरोना फीस' के तहत बढ़ाया है।एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स वसूलना यानी दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती थी, वो आज से 1700 रुपये की मिलेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी “स्पेशल कोरोना फीस” लगा दिया गया है। अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर मिलेगी। बढ़े हुए दाम आज मंगलवार से लागू हो जाएंगे। एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स वसूलना यानी दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती थी, वो आज से 1700 रुपये की मिलेगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले को शराब की दुकानों से भीड़ हटाने का एक तरीका भी माना जा रहा है। लॉकडाउन में छूट मिलते ही पहले दिन सोमवार को दिनभर शराब की दुकानों पर लोगों की बेकाबू भीड़ देखने को मिली। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के सारे पाठ फेल हो गए।

लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन मिली छूट के दौरान लोगों ने दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसकी वजह से कई शराब की दुकानों पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। दुकानों पर बेकाबू हालात बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे। इतना ही नहीं, अगर ऐसी स्थिति फिर बनी तो दुकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

केजरीवाल की नाराजगी सामने आने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली में शराब के दाम बढ़ाने के फैसले का भी ऐलान हो गया। माना जा रहा है कि रेट बढ़ाए जाने से दुकानों पर भीड़ घटेगी। शराब की दुकानों पर उमड़ी भारी भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाने के बाद केजरीवाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी। इसके बाद सीएम केजरीवाल खुद सामने आए और उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से हमने छूट दी थी। आज (सोमवार को) मुझे यह देखकर दुख हुआ कि लोगों ने कुछ दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इससे आपका ही नुकसान हुआ। यदि वहां किसी को भी कोरोना था तो वो आपको भी हो सकता है। गृह मंत्रालय ने सोमवार से लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी और सभी जोन में शराब और तंबाकू की दुकानें खोलने की अनुमति दी थी।

Web Title: delhi government imposed 70 percent tax on maximum retail price of liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे