Coronavirus: दिल्ली सरकार ने की दिल्ली पुलिस से अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

By सुमित राय | Published: April 3, 2020 11:05 AM2020-04-03T11:05:31+5:302020-04-03T11:29:44+5:30

दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंघला ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि सभी अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएं।

Delhi government has asked the police to provide extra security to hospitals and quarantine centres | Coronavirus: दिल्ली सरकार ने की दिल्ली पुलिस से अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Coronavirus: दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से स्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है।दिल्ली सरकार ने 5 अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए तैयार किया है।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, जहां निजामुद्दीन के धार्मिक केंद्र से निकाले गए सैकड़ों लोगों को रखा गया है। इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है।

स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंघला ने पुलिस को लिखा है कि मरकज से निकाले गए लोग अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और कानून व्यवस्था के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। अउनको संभालना अस्पताल के स्टाफ के लिए मुश्किल हो रहा है, इसलिए वहां सुरक्षा बढ़ाई जाए।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी में बताया गया है कि मरकज से लाए गए एक मरीज ने बुधवार को दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों ने समय रहते उस व्यक्ति को रोक लिया। इसके अलावा नरेला क्वारंटाइन सेंटर से दो लोग भाग गए, जिनको बाद में पटपड़गंज से पकड़ा गया।

दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंघला ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि सभी अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएं। दिल्ली सरकार ने 5 अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए तैयार किया है, जबकि 7 जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में गुरुवार को कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या लगभग 300 हो गई, जिसमें 141 नए मामले आए और एक दिन में दो मौतें हुईं। मारे गए दोनों लोगों को मरकज से निकाला गया था। कुल 292 मामलों में 182 लोग शामिल हैं, जिन्हें निजामुद्दीन मरकज से निकाला गया था।

English summary :
Health Secretary Padmini Singhla has written to the delhi police that the people expelled from Markaz are not cooperating with the authorities and are creating problems for law and order. It is becoming difficult for the hospital staff to handle them, so increase security there.


Web Title: Delhi government has asked the police to provide extra security to hospitals and quarantine centres

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे