दिल्ली : प्रवासी भारतीय के बैंक खाते से 1.35 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में पांच गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 20, 2021 12:56 AM2021-10-20T00:56:29+5:302021-10-20T00:56:29+5:30

Delhi: Five arrested for withdrawing Rs 1.35 crore from NRI's bank account | दिल्ली : प्रवासी भारतीय के बैंक खाते से 1.35 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में पांच गिरफ्तार

दिल्ली : प्रवासी भारतीय के बैंक खाते से 1.35 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर एक प्रवासी भारतीय के बैंक खाते से 1.35 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी करने के आरोप में एक बैंक कर्मचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी सुमित पांडे (24), दिल्ली के शास्त्री नगर निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह (42), हरियाणा के सोहना की नीलम (32), मऊ (उत्तर प्रदेश) के जगदंबा प्रसाद पांडे (22) और आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के आदर्श जायसवाल (23) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक जर्मनी की रहने वाली कनिका गिरधर की शिकायत पर 13 नवंबर 2020 को राजिंदर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। उसने आरोप लगाया कि नवंबर में उसने अपने बैंक खाते में लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं कर सकी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कनिका ने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और उसे पता चला कि उसकी एफडी का परिसमापन कर दिया गया है और उसमें से 1.35 करोड़ रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली गई है।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि कनिका के खाते से संबंधित एक नयी चेक बुक और एक नया एटीएम कार्ड जारी किया गया था। बैंक ने कनिका को यह भी सूचित किया कि उक्त चेक बुक और एटीएम कार्ड एक ऐसे व्यक्ति द्वारा प्राप्त किया गया था जिसने अपना परिचय उसके भाई के रूप में किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Five arrested for withdrawing Rs 1.35 crore from NRI's bank account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे