दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर बैन, सीएम केजरीवाल बोले- प्रदूषण की वजह से इस बार भी रहेगी रोक

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2021 12:57 PM2021-09-15T12:57:21+5:302021-09-15T13:29:14+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इस बार दिवाली पर पटाखों पर बैन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण ऐसा फैसला लिया गया है।

Delhi firecrackers banned on Diwali this year again says Arvind Kejriwal | दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर बैन, सीएम केजरीवाल बोले- प्रदूषण की वजह से इस बार भी रहेगी रोक

दिल्ली में दिवाली पर पटाखों पर बैन (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में पिछले साल की तरह इस बार भी दिवाली पर पटाखों पर बैन का ऐलान। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार देर से फैसले के कारण व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ था।दिल्ली सरकार ने कल ही बताया था कि सरकार के संबंधित विभागों को प्रदूषण पर सितंबर तक कार्य योजना बनाने को कहा गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले साल की तरह इस साल पर दिवाली पर पटाखों को बैन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इस संबंध में घोषणा की।

केजरीवाल ने लिखा कि पिछले साल पटाखों पर बैन का फैसला देर से लिया गया था और ऐसे में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में सीएम ने इस बार व्यापारियों से पटाखों का भंडारण नहीं करने की गुजारिश की।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिवाली पर पटाखों के जलाने, बिक्री औऱ भंडारण पर रोक रहेगी। 

बता दें कि दिल्ली को इस साल मार्च में दुनिया की सबसे प्रदूषित  राजधानी बताया गया था। दिल्ली में लंबे समय प्रदूषण एक बड़ी चिंता का भी विषय रहा है।

खासकर सर्दी के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। पड़ोसी राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से भी दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती रही हैं।

साल 2019 में दिवाली के दौरान और बाद में शहर में वायु प्रदूषण का स्तर काफी चिंताजनक हो गया था। वहीं, 2018 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 600 अंक को पार कर गया, जो सुरक्षित मानकों से 12 गुना ज्यादा है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को ही कहा था राज्य सरकार ने विभिन्न संबंधित विभागों को 21 सितंबर तक अपनी कार्य योजना तैयार करने को कहा है और उनके आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए "शीतकालीन कार्य योजना" बनायी जाएगी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi firecrackers banned on Diwali this year again says Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे