Delhi Fire: जिस इमारत में लगी आग, उसके पास नहीं थी दमकल सेवा की मंजूरी, अग्नि सुरक्षा उपकरण भी नहीं लगे थे: DFS

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 8, 2019 02:50 PM2019-12-08T14:50:01+5:302019-12-08T14:54:22+5:30

Delhi Fire: दिल्ली के मंडी अनाज इलाके में रविवार सुबह लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई, इस इमारत ने नहीं ली थी दमकल सेवा की मंजूरी

Delhi Fire: The building did not have fire clearance from DFS, no fire safety equipment installed in premises: DFS | Delhi Fire: जिस इमारत में लगी आग, उसके पास नहीं थी दमकल सेवा की मंजूरी, अग्नि सुरक्षा उपकरण भी नहीं लगे थे: DFS

जिस इमारत में लगी आग, उसने नहीं ली थी दमकल सेवा की मंजूरी

Highlightsजिस इमारत में आग लगी, उसमें नहीं लगे थे अग्नि सुरक्षा उपकरणइस इमारत ने दिल्ली दमकल सेवा की मंजूरी भी नहीं ली थी

रविवार सुबह दिल्ली के झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में जिस इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई, उसे पास दिल्ली दमकल सेवा की मंजूरी नहीं थी और न ही उसमें कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण ही लगाए गए थे। ये जानकारी दिल्ली दमकल सेवा के मुख्य अधिकारी ने दी।

एएनआई के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा के मुख्य अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा, 'इमारत के पास दमकल सेवा की मंजूरी नहीं थी और न ही उसके अंदर अग्नि सुरक्षा उपकरण ही लगाए गए थे।' 

रविवार सुबह मंडी अनाज स्थित इस इमारत में चल रही फैक्ट्री में आग लग जाने से 43 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मृतकों में से ज्यादातर की मौत दम घुटने की वजह से हुई। पुलिस का कहना है कि उस फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान अत्यधिक मात्रा में मौजूद होने के कारण काफी धुआं फैल गया, जो घातक साबित हुआ। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर थे, जो उसी फैक्ट्री में काम करने के बाद सो रहे थे। 

दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान करते हुए घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पीएम और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

Web Title: Delhi Fire: The building did not have fire clearance from DFS, no fire safety equipment installed in premises: DFS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली