दिल्ली आग: गौतम गंभीर का बयान, 'मैं राजनीति नहीं करना चाहता, पर किसी को लेनी होगी इस दुखद घटना की जिम्मेदारी'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 8, 2019 01:31 PM2019-12-08T13:31:01+5:302019-12-08T13:31:01+5:30

Gautam Gambhir: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के अनाज मंडी इलाके की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी

Delhi Fire incident: Someone has to take responsibility, it is a tragic incident: Gautam Gambhir | दिल्ली आग: गौतम गंभीर का बयान, 'मैं राजनीति नहीं करना चाहता, पर किसी को लेनी होगी इस दुखद घटना की जिम्मेदारी'

गौतम गंभीर ने दिल्ली की आग की घटना को बताया दुखद

Highlightsगौतम गंभीर ने दिल्ली की आग की घटना को बताया बेहद दुखदगंभीर ने कहा कि किसी को तो इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी

दिल्ली में रविवार सुबह अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत पर बीजेपी सासंद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते  हैं, लेकिन किसी को इस इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी।

दिल्ली की भीषण आग की घटना पर गंभीर ने कहा, 'मैं राजनीति नहीं करना चाहता हूं लेकिन इस मामले की जांच होनी चाहिए। ये एक दुखद घटना है, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी।'

अनाज मंडी इलाके में आग लगने से 43 लोगों की मौत 

रविवार सबुह दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और वहां मौजूद प्लास्टिक के सामानों की वजह से वहां काफी धुआं फैला, जिसकी वजह से दम घटने से कई लोगों की मौत हुई। 

मरने वालों में ज्यादातर इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे, जो घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। पुलिस ने इस बिल्डिंग के मालिक, रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है, रेहान अभी फरार है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मतृकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे के ऐलान किया है। बीजेपी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Web Title: Delhi Fire incident: Someone has to take responsibility, it is a tragic incident: Gautam Gambhir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे