दिल्लीः कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग पर पाया काबू, मेट्रो संचालन हुआ शुरू

By रामदीप मिश्रा | Published: June 21, 2019 08:13 AM2019-06-21T08:13:39+5:302019-06-21T10:50:49+5:30

शुक्रवार (21 जून) सुबह कालिंदी कुज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई।

Delhi: Fire broke out in a furniture market near Kalindi Kunj metro station early morning today | दिल्लीः कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग पर पाया काबू, मेट्रो संचालन हुआ शुरू

Photo: ANI

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार (21 जून) सुबह कालिंदी कुज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तरफी मच गई और आनन-फानन में दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं और दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग का कहना है कि फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। वहीं, जहां भी आग पहुंच वहा सारा फर्नीचर राख हो गया। बताया जा रहा है कि फर्नीचर मार्केट में आग की वजह से भारी नुकसान हुआ है।      



कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग में एक फर्नीचर मार्केट में लगी आग के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कालिंदी कुंज और बॉटनिकल गार्डन के बीच अस्थायी रूप से रोक दी गई थीं, जिसके बाद दोबार मेट्रो संचालन शुरू हो गया है। इस बीच यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। 


बता दें बीते दिन उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा में 10 मंजिला रिहायसी इमारत में आग लग गई थी। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी थी। दमकल अधिकारियों ने बताया था कि करीब 100 निवासियों को सुरक्षित निकाला गया था और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। यह हादसा बुधवार में रात में हुआ था। 

मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया था कि धुंए के कारण कुछ निवासियों ने हल्की दम घुटने की शिकायत की थी, लेकिन चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। पांचवीं मंजिल के एक अपार्टमेंट में रात को करीब एक बजे आग लगी थी और अन्य मंजिलों में फैल गयी थी। आग को बुझाने में 15 दमकल की गाड़ियों को तकरीबन तीन घंटे लगे थे। 

Web Title: Delhi: Fire broke out in a furniture market near Kalindi Kunj metro station early morning today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे