दिल्ली: अनाज मंडी के पास एक मकान में लगी आग, 43 लोगों की मौत, जानें 10 बड़ी बातें

By ज्ञानेश चौहान | Published: December 8, 2019 09:39 AM2019-12-08T09:39:10+5:302019-12-08T09:39:10+5:30

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस घटना में 43 लोगों की मौत हो गई है। मकान की खिड़कियों से काला धुआं निकल रहा है जिससे जाहिर हो रहा है कि अंदर भीषण आग लगी थी।

Delhi fire broke out at a house in anaj mandi rani jhansi road | दिल्ली: अनाज मंडी के पास एक मकान में लगी आग, 43 लोगों की मौत, जानें 10 बड़ी बातें

दिल्ली: अनाज मंडी के पास एक मकान में लगी आग, 43 लोगों की मौत

दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी के पास एक घर में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से घर में मौजूद 11 लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला है। इस घटना की 10 बड़ी बातें यहां हम आपको बता रहे हैं...

- दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस घटना में 43 लोगों की मौत हो गई है।
- मकान की खिड़कियों से काला धुआं निकल रहा है जिससे जाहिर हो रहा है कि अंदर भीषण आग लगी थी।
- मौके पर 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
- दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे हैं।
- चीफ ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमने 50 से ज्यादा लोगों को निकाला है।
- दर्जनों लोगों को निकालकर एलएनजेपी, हिंदू राव और राएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत अभियान अभी भी जारी है।
- एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. किशोर कुमार ने बताया, '14 लोगों की मौत हो गई है।
- डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आग बुझा दी गई है। राहतकार्य जारी है।
- हादसे की गंभीरता को देखते हुए लग रहा है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Web Title: Delhi fire broke out at a house in anaj mandi rani jhansi road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे