दिल्ली: आनंद विहार के आवासीय इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ियां

By स्वाति सिंह | Published: May 28, 2020 02:34 PM2020-05-28T14:34:09+5:302020-05-28T14:44:48+5:30

राजधानी में आग लगाने की घटना बेहद आम हो गई है। गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार के रिहायशी इलाके में आग लगने की खबर आई है।

Delhi: Fire breaks out residential building in Anand Vihar, 7 fire tenders rushed | दिल्ली: आनंद विहार के आवासीय इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची 7 दमकल गाड़ियां

इससे पहले मंगलवार (27 मई) को पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में एक कार्यालय में लगी आग को बुझाते समय एक दमकलकर्मी झुलस गया।

Highlightsदिल्ली के आनंद विहार में गुरुवार को एक आवासीय इमारत में आग लग गई। आग की खबर मिलते ही सात फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंच गए।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में गुरुवार को एक आवासीय इमारत में आग लग गई। आग की खबर मिलते ही सात फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंच गए। फ़िलहाल किसी भी हताहत की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले मंगलवार (27 मई) को पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में एक कार्यालय में लगी आग को बुझाते समय एक दमकलकर्मी झुलस गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आग मंगलवार रात में लगी थी और दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कार्यालय में रखे एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट हो गया था और इस दौरान एक कर्मी उस आग में फंसने से झुलस गया। दमकलकर्मी की पहचान मुरारीलाल के रूप में हुई है। उन्हें निकटतम अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया।

बाद में आग को बुझा दिया गया। एक अन्य घटना में उत्तर दिल्ली के गुजरांवाला टाउन पार्ट-2 की एक इमारत में लगी आग के बाद दमकल कर्मियों ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बुधवार को अग्निशमन विभाग को गुजरांवाला टाउन पार्ट- 2 में स्थित एक इमारत के भूतल पर लगे बिजली के मीटर बोर्ड में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तीन मंजिला इमारत के पहले और तीसरे माले से करीब 20 लोगों को बाहर निकाला गया।

वहीं, बुधवार को दक्षिण मुंबई के एक पांच मंजिला होटल में भयंकर आग लगने के बाद उसमें रह रहे 24 डॉक्टरों और तीन अन्य लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बीएमसी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण शहर में विभिन्न होटलों और लॉज में डॉक्टरों और नर्सों समेत आपात और आवश्यक सेवा के कर्मियों के रहने की अस्थायी व्यवस्था की है। इस होटल में भी ऐसी ही व्यवस्था की गई थी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात मेट्रो सिनेमा के नजदीक होटल फॉर्च्यून में आग लग गई और लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Web Title: Delhi: Fire breaks out residential building in Anand Vihar, 7 fire tenders rushed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे