दिल्लीः मुंडका इलाके की गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियां कर रही हैं बुझाने का प्रयास 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 9, 2020 02:16 AM2020-07-09T02:16:11+5:302020-07-09T02:18:28+5:30

दमकल विभाग को रात करीब 10 बजकर 23 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से भारी नुकसान हुआ है।

Delhi: Fire breaks out at a warehouse in Mundka area, 34 fire tenders at the spot | दिल्लीः मुंडका इलाके की गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 34 गाड़ियां कर रही हैं बुझाने का प्रयास 

मुंडका की एक गोदाम में भीषण आग लग गई। (फोटोः एएनआई)

Highlightsपश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई है।राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

नई दिल्लीः पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की 34 गाड़ियां बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रात करीब 10 बजकर 23 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ऐसा संदेह है कि गोदाम में चिकित्सा उपकरण रखे थे। आग पर काबू पाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। 

इससे पहले सात जुलाई को दिल्ली के शास्त्री भवन में स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय में आग लग गई थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और 25 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1.30 बजे मिली था और पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया था। आग मंत्रालय के कमरा संख्या 253 में एक एयर-कंडीशनर में लगी और उसने एक सोफा को अपनी जद में लिया था। कार्यालय शास्त्री भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित है। 

वहीं, पांच जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोमबत्ती बनाने वाले एक कारखाने में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई थी, जिससे वहां काम करने वाली छह महिला श्रमिकों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 16 वर्षीय एक किशोर भी शामिल था। हादसे में घायल तीन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मोदी नगर के बखरवा गांव में स्थित कारखाने में दिन में करीब चार बजे आग लग गई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन के दो वाहन मौके पर पहुंचे थे। इस कारखाने में अति ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक था।

Web Title: Delhi: Fire breaks out at a warehouse in Mundka area, 34 fire tenders at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे