लाइव न्यूज़ :

Delhi Excise policy case: मुश्किल में सीएम केजरीवाल, न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 08, 2024 4:03 PM

Delhi Excise policy case: दिल्ली की अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज आबकारी ‘‘घोटाला’’ मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। 

Open in App
ठळक मुद्देतिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में हैं। 

Delhi Excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुश्किल में हैं। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। आप नेता की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किए जाने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की हिरासत बढ़ा दी।

अदालत इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र पर 12 अगस्त को विचार कर सकती है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात की, समर्थन का आश्वासन दिया : संजय सिंह

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी थे। ठाकरे की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे। सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वे यहां केजरीवाल की पत्नी, उनके माता-पिता और बेटी से मिलने आए थे।

मौजूदा हालात, तानाशाही पर चर्चाएं हुईं। केजरीवाल के मामले में कानून व्यवस्था के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि निचली अदालत का आदेश अपलोड होने से पहले उनकी जमानत पर रोक लगा दी गयी और फिर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’ सिंह ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उसके खिलाफ सरकारी हथिायार हैं। ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘हम तानाशाही के खिलाफ एक साथ मिलकर लड़ेंगे। उद्धव ने सुनीता भाभी और उनके परिवार को आश्वस्त किया कि हर कोई इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है।’’

बाद में, आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘...उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं जो भारत के ताने-बाने को नष्ट करना चाहती हैं। केंद्रीय एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही हैं क्योंकि भाजपा को उनसे डर है। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी है।’’

केजरीवाल की आप और ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की घटक हैं। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख विपक्षी गठबंधन के नेताओं से मिलने और महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

टॅग्स :दिल्ली सरकारअरविंद केजरीवालसीबीआईप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAtishi new Chief Minister of Delhi: दिल्ली की जनता नक्सली कम्युनिस्ट सीएम को कभी स्वीकार नहीं करेगी, कपिल मिश्रा ने बोला हमला

कारोबारDelhi New CM Atishi: इतने करोड़ों की मालकिन हैं आतिशी, न घर और न गाड़ी, फिर भी...

भारत'आतिशी के परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की लड़ाई लड़ी', स्वाति मालीवाल ने कहा- 'भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

भारतArvind Kejriwal Resignation News Live Updates: अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी आतिशी को दी गई?, मंत्री गोपाल राय ने कहा- आज दावा पेश करेंगे...

भारत'मनीष सिसोदिया के दवाब में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया', दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को मजबूर बताया

भारत अधिक खबरें

भारतबुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का फरमान, "1 अक्टूबर तक बिना अनुमति के भारत के किसी कोने में नहीं.."

भारतJ&K Assembly Polls 2024: पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू, 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल होगा मतदान

भारतवायुसेना को अक्टूबर में मिलेगा पहला 'तेजस' Mk-1A लड़ाकू विमान, अंतिम परीक्षणों से गुजर रहा है

भारतDelhi New CM: सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी...

भारतDelhi new Chief Minister: आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, पार्टी की बैठक में लिया गया फैसला